profilePicture

विदेशों में 12 करोड़ घरों तक पहुंचेगा दूरदर्शन

नयी दिल्ली. देश के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसारक प्रसार भारती ने मंगलवार को जर्मनी के देउत्शे वेल्ले के साथ एक ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. यह करार फ्री-टू-एअर के जरिये विदेशों में 12 करोड़ घरों तक दूरदर्शन के कार्यक्र म की पहुंच के लिए किया गया है. राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में आयोजित एक कार्यक्र म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 6:00 PM

नयी दिल्ली. देश के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसारक प्रसार भारती ने मंगलवार को जर्मनी के देउत्शे वेल्ले के साथ एक ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. यह करार फ्री-टू-एअर के जरिये विदेशों में 12 करोड़ घरों तक दूरदर्शन के कार्यक्र म की पहुंच के लिए किया गया है. राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में आयोजित एक कार्यक्र म में एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ.सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कार्यक्र म की अध्यक्षता की, लेकिन संसद का सत्र जारी रहने के कारण वे ज्यादा समय तक वहां मौजूद नहीं रह सके. अतिथियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया. प्रसार भारती के सचिव जवाहर सरकार ने कहा कि दूरदर्शन के साथ 10 महीने के समझौते के बाद यह करार किया गया है.डीटीएच पर दूरदर्शन ओवरसीज इंडिया चैनल का प्रसारण 13बी उपग्रह से होगा जबकि दूरदर्शन टीवी चैनल का भारत में डीडी फ्री डिश के जरिये वितरण होगा. विदेश मंत्रालय कार्यक्र म के विषय पर अंतिम मंजूरी देगा. कार्यक्र म अभी तैयारी के स्तर पर है. सरकार ने कहा कि इस संबंध में अन्य शामिल मंत्रालयों में संस्कृति, प्रवासी भारतीय, पर्यटन एवं वित्त शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version