Loading election data...

डी ए वी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेडो में सांता क्लॉज ने बांटी खुशियां

बेड़ो : डी ए वी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेडो में क्रिसमस मनाया गया. विमलेश, निहाल, रिया, और डेविड ने सांताक्लॉज बनकर बच्चों को उपहार और चॉकलेट दिये. इस मौके पर विद्यालय में बच्चों ने क्रिसमस गीत एवं नृत्य प्रस्तत किये. स्कूल के निदेशक कैलाश कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय एकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 6:10 PM

बेड़ो : डी ए वी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेडो में क्रिसमस मनाया गया. विमलेश, निहाल, रिया, और डेविड ने सांताक्लॉज बनकर बच्चों को उपहार और चॉकलेट दिये. इस मौके पर विद्यालय में बच्चों ने क्रिसमस गीत एवं नृत्य प्रस्तत किये. स्कूल के निदेशक कैलाश कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय एकता पर जोर देते हुए सभी विद्यर्थियों से सभी धर्मों के प्रति सदभाव एवं आस्था रखने के लिए प्रेरित किया. बच्चे इस मौके पर बेहद खुश थे.

बच्चों ने स्कूल में सजावट की और इस आयोजन को लेकर उत्साह में रहे. शिक्षकों ने भी बच्चों को प्रेरित किया. मौके पर शिक्षक सुनील किंडो , श्रवण कुमार, पंकज पांडे , कौशिक गोस्वामी, आरती , निर्मला, अनीता, पृष्का, सुमति, अंजलि, सोमी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version