टोरंटो के मिसैफ फिल्म उत्सव की शुरुआत ‘आंखों देखी’ से होगी

मुंबई. अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर के निर्देशन में बनी नयी फिल्म ‘आंखों देखी’ से आठवें मोसैक अंतरराष्ट्रीय दक्षिण एशियाई फिल्म उत्सव (मिसैफ) 2014 की शुरुआत होगी. यह उत्सव कनाडा के टोरंटो में सात अगस्त से शुरू हो रहा है. इस फिल्म में रजत के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, नमित दास, मनु रिषी और बृजेंद्र काला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 6:00 PM

मुंबई. अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर के निर्देशन में बनी नयी फिल्म ‘आंखों देखी’ से आठवें मोसैक अंतरराष्ट्रीय दक्षिण एशियाई फिल्म उत्सव (मिसैफ) 2014 की शुरुआत होगी. यह उत्सव कनाडा के टोरंटो में सात अगस्त से शुरू हो रहा है. इस फिल्म में रजत के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, नमित दास, मनु रिषी और बृजेंद्र काला हैं. रजत ने ट्वीट किया, अपनी टोरंटो की यात्रा पर हूं. गुरुवार को ‘आंखों देखी’ का प्रदर्शन है. यह मिसैफ की शुरुआत करने वाली फिल्म है. अगर आप वहां पर कहीं नजदीक हों तो आयें. चार दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन 10 अगस्त को होगा.

Next Article

Exit mobile version