काहिरा में बातचीत से पहले गाजा संघर्षविराम का दूसरे दिन में प्रवेश
गाजा सिटी. गाजा में कमजोर संघर्षविराम बुधवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गया, जब इस्राइल और फिलीस्तीन के प्रतिनिधिमंडल 72 घंटे के संघर्षविराम को बढ़ाने के संबंध में काहिरा में होनेवाली बातचीत का इंतजार कर रहे हैं. संघर्षविराम मंगलवार को प्रभाव में आया था. मध्यरात्रि से लेकर बुधवार तक जारी है. इससे लगभग एक […]
गाजा सिटी. गाजा में कमजोर संघर्षविराम बुधवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गया, जब इस्राइल और फिलीस्तीन के प्रतिनिधिमंडल 72 घंटे के संघर्षविराम को बढ़ाने के संबंध में काहिरा में होनेवाली बातचीत का इंतजार कर रहे हैं. संघर्षविराम मंगलवार को प्रभाव में आया था. मध्यरात्रि से लेकर बुधवार तक जारी है. इससे लगभग एक महीने के संघर्ष के बाद दोनों ओर के हजारों लोगों को राहत मिली है, जिसमें 1901 फिलीस्तीनी और 67 इस्राइली मारे गये हैं. इस्राइली और फिलीस्तीनी प्रतिनिधिमंडल अब बातचीत की तैयारी कर रहे हैं, जिसे मुश्किल वार्ता बताया जा रहा है, जिसका उद्देश्य तीन दिवसीय संघर्षविराम के बाद स्थायी संघर्षविराम सुनिश्चित करना है. दोनों ओर के अधिकारियों ने छोटे दल मिस्र भेजने की पुष्टि की, लेकिन साथ ही कहा कि परस्पर विरोधी मांग होने के चलते उन्हें आगे कड़े कूटनीतिक लड़ाई लड़नी है. फिलीस्तीनी इस पर अड़े हुए हैं कि इस्राइल गाजा की आठ वर्ष पुरानी घेराबंदी समाप्त करे. सीमा रास्तों को खोल दे, वहीं इस्राइल चाहता है कि गाजा का पूर्ण रूप से विसैन्यीकरण हो.