11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम : पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को दी बधाई, शाह ने कहा, जनादेश का सम्मान करती है भाजपा

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भाजपा की यह हार मोदी जी की नहीं, मेरी हार है. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. जो भी जनादेश आया है, हम उसका स्वागत करते हैं. श्री दास मतगणना के रुझान के दौरान पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनादेश […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भाजपा की यह हार मोदी जी की नहीं, मेरी हार है. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. जो भी जनादेश आया है, हम उसका स्वागत करते हैं. श्री दास मतगणना के रुझान के दौरान पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनादेश का सम्मान करते हैं. 2014 के चुनाव में जो जनादेश मिला था, हमने उसका सम्मान किया और राज्य के विकास का पूरा प्रयास किया. चुनाव में मनमाफिक परिणाम न मिलने और चूक के बारे में पूछे जाने पर रघुवर दास ने कहा कि हम इसका विश्लेषण करेंगे. इधर देर शाम रघुवर दास ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
राज्यपाल ने श्री दास को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने के लिए कहा. इस्तीफा सौंपने के बाद श्री दास मुख्यमंत्री आवास के सभी कर्मचारियों से मिले अौर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी. उनसे कहा कि उनकी किसी बात से ठेस पहुंची हो, तो इसके लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं.
पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को बधाई दी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को राज्य विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ट्वीट किया कि उनकी पार्टी राज्य की सेवा करती रहेगी और जन केंद्रित मुद्दे उठाती रहेगी. हेमंत सोरेन और झामुमो नीत गठबंधन को चुनाव में जीत के लिए बधाई.
उन्हें राज्य की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं. उन्होंने भाजपा को राज्य की सेवा करने का अवसर देने के लिए झारखंड की जनता का भी आभार जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की.
जनादेश का सम्मान करती है भाजपा: शाह
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव के जनादेश का सम्मान करती है और पराजय स्वीकार करती है. शाह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा को पांच वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका मिला उसके लिए हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं.
भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी. शाह ने चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम की भी सराहना करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें