17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चुनाव परिणाम : आखिर रघुवर दास को किस पर था विश्वास, जानें कब-कब क्या कहा

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव परिणाम आने के दिन तक जीत को लेकर आश्वत थे. सात दिसंबर को जमशेदपुर पूर्वी में मतदान के बाद से लेकर वे लगातार भाजपा की जीत को लेकर बयान देते रहे. भाजपा की जीत को लेकर वे पूरी तरह से आशान्वित थे. अाखिर रघुवर दास को किस पर इनता […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव परिणाम आने के दिन तक जीत को लेकर आश्वत थे. सात दिसंबर को जमशेदपुर पूर्वी में मतदान के बाद से लेकर वे लगातार भाजपा की जीत को लेकर बयान देते रहे. भाजपा की जीत को लेकर वे पूरी तरह से आशान्वित थे. अाखिर रघुवर दास को किस पर इनता विश्वास था.
कब-कब क्या कहा
07 दिसंबर : यह चुनाव किसी को हराने-जीताने या विधायक बनाने के लिए नहीं, बल्कि 2022 तक भारत व झारखंड के नव निर्माण के सपनों को ससाकार करने के लिए है.
21 दिसंबर : 65 पार नारा नहीं, सच साबित होगा. 23 को सब कुछ सामने आ जायेगा.
22 दिसंबर : कल होगा झूठ का पर्दाफाश
23 दिसंबर को सुबह : भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
23 दिसंबर को दोपहर : यह मोदी नहीं मेरी हार होगी.
भाजपा के छह मंत्री जीते, दो हारे
रांची : भाजपा के दो मंत्री विधानसभा चुनाव हार गये, जबकि छह मंत्री चुनाव जीतने में सफल रहे. संताल परगना प्रमंडल से लुईस मरांडी व राज पलिवार चुनाव हार गये. वहीं सीपी सिंह, डॉ नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, नीलकंठ सिंह मुंडा, रणधीर सिंह व अमर कुमार बाउरी अपनी सीट बचाने में सफल रहे.
नाम परिणाम
डॉ नीरा यादव जीत
रामचंद्र चंद्रवंशी जीत
नीलकंठ सिंह मुंडा जीत
सीपी सिंह जीत
अमर कुमार बउरी जीत
रणधीर सिंह जीत
राज पलिवार हार
लुईस मरांडी हार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें