13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चुनाव परिणाम : आज झामुमो विधायक दल की बैठक, हेमंत चुने जायेंगे नेता, जेवीएम ने की समर्थन की घोषणा

रांची : झामुमो विधायक दल की बैठक 24 दिसंबर को केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के अावास पर दिन के 11 बजे बुलायी गयी है. इसमें विधायक दल के नेता का चयन की औपचारिकता पूरी की जायेगी. इस बार महागठबंधन में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था. इधर, सरकार बनाने को लेकर घटक […]

रांची : झामुमो विधायक दल की बैठक 24 दिसंबर को केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के अावास पर दिन के 11 बजे बुलायी गयी है. इसमें विधायक दल के नेता का चयन की औपचारिकता पूरी की जायेगी. इस बार महागठबंधन में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था. इधर, सरकार बनाने को लेकर घटक दलों की बैठक भी होगी. इसमें सरकार की ओर से दावा पेश करने का फैसला लिया जायेगा. सोमवार को हेमंत सोरेन के आवास पर घटक दल के नेताओं की बैठक हुई.
इसमें कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार व राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने संयुक्त रूप से महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने पर राज्य की जनता के प्रति आभार जताया. हेमंत ने कहा कि महागठबंधन में चुनाव में बुलेटप्रूफ रणनीति बनायी थी. इसका परिणाम रहा कि भाजपा को करारी हार मिली. घटक दलों की सहमति से सरकार बनाने की कवायद जल्द पूरी की जायेगी. मजबूत सरकार ने जन आकांक्षाओं को पूरा किया जायेगा.
झारखंड विकास मोर्चा ने समर्थन की घोषणा की
भय का माहौल बनाने के कारण गयी भाजपा : विकास
रांची : तमाड़ के झामुमो विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक भय का माहौल बना दिया था. ऐसा भय, जिसमें लोग अपनी बात सही तरीके से सरकार के समक्ष रख नहीं पाते थे. अब जनादेश ने यह साबित कर दिया है कि लोग भयमुक्त वातावरण में जीना चाहते हैं. यह जीत तमाड़ की जनता की है. क्षेत्र की जनता की उम्मीद पर हर संभव खरा उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें