7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस : आज रात जुटेंगे मसीही, होगी प्रार्थना

बालक यीशु के स्वागत के लिए राजधानी के चर्च सज-धज कर तैयार संत मरिया महागिरजाघर, संत पॉल कैथेड्रेल, क्राइस्ट चर्च व अन्य गिरजाघरों में की गयी साज-सज्जा शहर के इसाई बहुल इलाकों में भी विशेष तैयारियां, दीवारों पर प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी बातें लिखी गयीं रांची : बालक यीशु के स्वागत के लिए […]

बालक यीशु के स्वागत के लिए राजधानी के चर्च सज-धज कर तैयार
संत मरिया महागिरजाघर, संत पॉल कैथेड्रेल, क्राइस्ट चर्च व अन्य गिरजाघरों में की गयी साज-सज्जा
शहर के इसाई बहुल इलाकों में भी विशेष तैयारियां, दीवारों पर प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी बातें लिखी गयीं
रांची : बालक यीशु के स्वागत के लिए राजधानी के चर्च सज-धज कर तैयार हैं. संत मरिया महागिरजाघर, संत पॉल कैथेड्रेल, क्राइस्ट चर्च व अन्य गिरजाघरों के साथ-साथ इसाई बहुल इलाकों में विशेष तैयारियां दिख रही हैं. रास्तों में रंग-बिरंगी बत्तियां, झंडे और स्टार लगाये गये हैं.
खोरहाटोली में रास्ते के बगल की दीवारों पर पेंट के जरिये ईसा मसीह के जीवन की विभिन्न घटनाओं को दिखाया गया है. पुरुलिया रोड स्थित सत्यभारती संचार के सामने सांता क्लॉज बर्फीली पहाड़ियों पर बारहसिंगे वाली स्लेज पर नजर आ रहे हैं. तमाम गिरजाघर, बिशप हाउस, चर्च के संस्थानों के कार्यालय और मसीही बहुल इलाके व चौक-चौराहे रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे हैं. उधर, प्रमुख गिरजाघरों ने क्रिसमस व नववर्ष का कार्यक्रम जारी किया है.
संत मरिया महागिरजाघर, पुरुलिया रोड : रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो 24 दिसंबर की रात 10.30 बजे से रात्रि मिस्सा की अगुवाई करेंगे.
25 दिसंबर को पहली मिस्सा फादर जोसफ मरियानुस कुजूर, दूसरी मिस्सा फादर थियोडोर टोप्पो व तीसरी मिस्सा फादर मनोज कुल्लू की अगुवाई में होगी. 31 दिसंबर की रात 10 बजे से फादर जोसफ मरियानुस कुजूर मिस्सा संपन्न करायेंगे. एक जनवरी की पहली मिस्सा फादर थियोडोर टोप्पो, दूसरी मिस्सा ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास व तीसरी मिस्सा फादर मनोज कुल्लू की अगुवाई में होगी.
संत पॉल कैथेड्रल, बहू बाजार : बिशप बीबी बास्के 24 दिसंबर की रात 11.30 बजे से मध्य रात्रि तक प्रभु भोज अनुष्ठान संपन्न करायेंगे. 25 दिसंबर को पहली आराधना सुबह 6.15 बजे से हाेगी, इसमें रेव्ह जोलजस कुजूर और सुबह 10.45 बजे से शुरू होनेवाली दूसरी आराधना में बिशप ओके तिर्की संदेश देंगे. 31 दिसंबर की रात 11.30 बजे से प्रभुभोज आराधना होगी और एक जनवरी की पहली आराधना सुबह 6.15 बजे से होगी, इसमें बिशप बास्के संदेश देंगे. दूसरी आराधना 10.45 बजे से होगी, इसमें रेव्ह जेएम टोपनो का प्रवचन है.
जीइएल क्राइस्ट चर्च : पुण्यरात की पहली आराधना 24 दिसंबर की शाम चार बजे व दूसरी आराधना शाम 5.30 बजे से होगी. दोनों आराधना विधि का संचालन रेव्ह सीमांत तिर्की करेंगे, इसमें मॉडरेटर जोहन डांग संदेश देंगे.
मध्य रात्रि की आराधना रात 11 बजे से होगी, इसमें पादरी बेंजामिन टोपनो संदेश देंगे. कैंडिडेट निशांत गुड़िया इस आराधना विधि का संचालन करेंगे. 25 दिसंबर की सुबह 6.30 बजे की आराधना में बिशप जॉनसन लकड़ा व दूसरी आराधना में रेव्ह सीमांत तिर्की उपदेश देंगे. शाम पांच बजे से भी आराधना की जायेगी. 31 दिसंबर की शाम चार बजे की अाराधना विधि में पादरी एजे भेंगरा, बिशप जॉनसन लकड़ा संदेश देंगे. रात 11 बजे से रेव्ह एन गुड़िया की अगुवाई में प्रार्थना होगी.
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च : पुण्य रात की पहली आराधना दिन के 2.30 बजे से क्राइस्ट चर्च में शुरू होगी, इसका संचालन रेव्ह पीटर खाखा करेंगे व रेव्ह अगस्तुस एक्का संदेश देंगे. दूसरी आराधना शाम 7.30 बजे से होगी, इसमें रेव्ह राजीव सतीश टोप्पो उपदेश देंगे व रेव्ह असफ मिंज आराधना विधि का संचालन करेंगे. 25 दिसंबर की सुबह 8.30 बजे से पहली आराधना होगी, इसमें बिशप दुलार लकड़ा प्रवचन देंगे. नये साल की धन्यवादी आराधना सुबह 8.30 बजे शुरू होगी, इसमें रेव्ह राजीव सतीश टोप्पो संदेश देंगे.
एजी चर्च, कांटाटोली : 25 दिसंबर की सुबह नौ बजे पास्टर जॉन टोप्पो की अगुवाई में प्रार्थना होगी. 31 दिसंबर की रात नौ से 12 बजे तक विशेष आराधना होगी. एक जनवरी की सुबह नौ बजे से प्रार्थना शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें