Advertisement
झारखंड विधानसभा परिणाम : चुनावी बयार ऐसी कि दिग्गज भी उखड़ गये, सीएम, स्पीकर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं बचा पाये सीट
मुख्यमंत्री रघुवर दास को जनता ने नकारा, उन्हीं के कैबिनेट में मंत्री रहे सरयू राय को दिया आशीर्वाद रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में चुनावी बयार चली. इस बयार में दिग्गज भी उखड़ गये. मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनके कैबिनेट के सदस्य रहे व निर्दलीय सरयू राय ने शिकस्त दी. यह […]
मुख्यमंत्री रघुवर दास को जनता ने नकारा, उन्हीं के कैबिनेट में मंत्री रहे सरयू राय को दिया आशीर्वाद
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में चुनावी बयार चली. इस बयार में दिग्गज भी उखड़ गये. मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनके कैबिनेट के सदस्य रहे व निर्दलीय सरयू राय ने शिकस्त दी.
यह इस चुनाव का सबसे टर्निंग प्वांइट रहा. मुख्यमंत्री जिस जमशेदपुर पूर्व से लगातार पांच बार जीतते रहे, वहीं सरयू राय ने अपनी परंपरागत सीट जमशेदपुर पश्चिमी छोड़ कर नयी सीट पर चुनाव लड़ा आैर जीत हासिल की.
स्पीकर दिनेश उरांव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी महागठबंधन के पक्ष में बही बयार में अपनी साख नहीं बचा पाये. दोनों चुनाव हार गये. भाजपा के लिए यह बड़ा झटका है. सिसई सीट से झामुमो के जिगा सुसारन होरो ने दिनेश उरांव को हराया. वहीं, रघुवर सरकार के तीन मंत्री लुइस मरांडी, राज पालिवार और आजसू से कैबिनेट मंत्री रहे रामचंद्र सहिस भी अपनी साख नहीं बचा पाये.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी हारे, पांच मंत्रियों ने बचायी साख
इनकी बची साख
भानु प्रताप शाही, सत्यानंद भोक्ता, विकास सिंह मुंडा और उमाशंकर अकेला.
मंत्री, जो बचे
नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, रामचंद्र चंद्रवंशी, अमर बाउरी, रणधीर सिंह, नीरा यादव
इन विधायकों ने गंवायी अपनी सीट
कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आये विधायक सुखदेव भगत, मनोज यादव को भी हार का मुंह देखना पड़ा. यही नहीं झामुमो से भाजपा आनेवाले विधायक कुणाल षाडंगी भी बहरागोड़ा सीट से चुनाव हार गये. भाजपा के मुख्य सचेतक रहे और आजसू के टिकट पर चुनाव लड़े राधाकृष्ण किशोर भी चुनाव हार गये. भाजपा विधायक फूलचंद मंडल और झामुमो विधायक शशिभूषण सामड को भी हार का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement