17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा परिणाम : नवनिर्वाचित विधायकों में 65 % करोड़पति व 50% आपराधिक छविवाले

शकील अख्तर रांची : राज्य के नवनिर्वाचित 65.43 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं. साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों में से 50 प्रतिशत के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2014 में हुए विधानसभा के मुकाबले 2019 में करोड़पति विधायकों की संख्या बढ़ी है. 2014 के चुनाव में 81 में से 41 विधायक(51 प्रतिशत) ही करोड़पति थे. 2019 में […]

शकील अख्तर
रांची : राज्य के नवनिर्वाचित 65.43 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं. साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों में से 50 प्रतिशत के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2014 में हुए विधानसभा के मुकाबले 2019 में करोड़पति विधायकों की संख्या बढ़ी है. 2014 के चुनाव में 81 में से 41 विधायक(51 प्रतिशत) ही करोड़पति थे. 2019 में नवनिर्वाचित 81 विधायकों में से 53 करोड़पति हैं.
नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा चुनाव आयोग को दिये गये शपथ पत्र के ब्योरे के अनुसार 2014 में 81 में से 55 विधायकों(68 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे. 2019 में नवनिर्वाचित 81 विधायकों में से सिर्फ 41 के खिलाफ ही आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आपराधिक छविवालों में जेएमएम के 16, भाजपा के 11,कांग्रेस के आठ, जेवीएम के तीन के अलावा माले, एनसीपी और राजद के एक-एक नवनिर्वाचित विधायक शामिल हैं. आपराधिक छविवाले इन विधायकों में से दो एेसे पूर्व मंत्री शामिल हैं जिनके खिलाफ अपने पहले कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. चतरा के विजयी घोषित सत्यानंद भोक्ता कृषि मंत्री रह चुके हैं.
कृषि मंत्री के रूप में कार्य करने के दौरान उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. उनके खिलाफ निगरानी में मामला दर्ज है और वह न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं. हुसैनाबाद से एनसीपी के टिकट पर जीते कमलेश कुमार सिंह जल संसाधन और खाद्य आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.
इस दौरान उन पर भ्रष्टाचार और मनी लाउंड्रिंग के आरोप लगे. उनके खिलाफ सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय में मामला दर्ज है. वह इन मामलों में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं. पांकी से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता के खिलाफ भी सीबीआइ का एक मामला दर्ज है. सीबीआइ इस मामले में आरोप पत्र दायर कर चुकी है. गढ़वा से जेएमएम के नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश ठाकुर हाजीपुर की अदालत में हत्या के आरोप में ट्रायल का सामना कर रहे हैं.
राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों का ब्योरा
नाम क्षेत्र उम्र दल अपराध संपत्ति शिक्षा
सत्यानंद भोक्ता चतरा 48 आरजेडी 01 76.81 लाख इंटर
भूषण तिर्की गुमला 49 जेएमएम 02 4.96 करोड़ मैट्रिक
चमरा लिंडा बिशुनपुर 49 जेएमएम 00 57.01लाख पीजी
रामेश्वर उरांव लोहरदगा 72 कांग्रेस 00 27.42 करोड़ पूर्व आइपीएस
राम चंद्र सिंह मनिका 54 कांग्रेस 00 1.23 करोड़ बीए
बैद्यनाथ राम लातेहार 52 जेएमएम 00 1.58 करोड़ बीए
कुश्वाहा शशिभूषण मेहता पांकी 50 बीजेपी 03 22.5 करोड़ पीएचडी (हत्या, धोखाधड़ी)
आलोक कुमार चौरसिया डालटेनगंज 29 बीजेपी 00 2.50 करोड़ इंटर
रामचंद्र चंद्रवंशी विश्रामपुर 72 बीजेपी 00 2.66 करोड़ इंटर
पुष्पा देवी छतरपुर 46 बीजेपी 00 86.52 लाख साक्षर
कमलेश कुमार सिंह हुसैनाबाद 60 एनसीपी 03 2.64 करोड़ मैट्रिक
मिथलेश ठाकुर गढ़वा 53 जेएमएम 02 2.78 करोड़ बीए
(हाजीपुर में हत्या के आरोप में ट्रायल चल रहा है)
भानु प्रताप शाही भवनाथपुर 44 बीजेपी 03 4.55 करोड़ बीए
समीर कुमार मोहंती बहरागोड़ा 49 जेएमएम 03 6.61 लाख स्नातक
रामदास सोरेन घाटशिला 56 जेएमएम 05 84.33 लाख स्नातक
संजीव सरदार पोटका 36 जेएमएम 03 15.69 लाख इंटर
मंगल कालिंदी जुगसलाई 42 जेएमएम 00 30 हजार इंटर(मजदूर)
सरयू राय जमशेदपुर इस्ट 68 निर्दलीय 00 4.34 करोड़ पीजी
बन्ना गुप्त जमशेदपुर वेस्ट 47 कांग्रेस 04 4.66करोड़ मैट्रिक
चंपई सोरेन सरायकेला 63 जेएमएम 01 2.46करोड़ मैट्रिक
दशरथ गगराई खरसावां 43 जेएमएम 02 3.98 करोड़ स्नातक
दीपक बिरुआ चाईबासा 51 जेएमएम 00 1.79करोड़ स्नातक
निरल पूर्ति मझगांव 50 जेएमएम 00 1.74 करोड़ इंटर
सोना राम सिंकू जगन्नाथपुर 45 कांग्रेस 00 21.52 लाख नन मैट्रिक
(आश्रितों की आमदनी, बर्थ डे गिफ्ट)
जोबा माझी मनोहरपुर 55 जेएमएम 00 1.19 करोड़ 10वीं पास
सुखराम उरांव चक्रधरपुर 53 जेएमएम 01 2.15 करोड़ पीजी
विकास कुमार मुंडा तमाड़ 35 जेएमएम 00 51.60 लाख स्नातक
बंधु तिर्की मांडर 59 जेवीएम 10 15.45 लाख स्नातक
(सीबीआइ अभियुक्त)
कोचे मुंडा तोरपा 61 बीजेपी 00 49.30 लाख पीजी
नीलकंठ सिंह मुंडा खूंटी 51 बीजेपी 00 4.35 करोड़ स्नातक
जिगा सोसारन होरो सिसई 50 जेएमएम 01 57.97 मैट्रिक
भूषण बाड़ा सिमडेगा 46 कांग्रेस 01 38.72 लाख स्नातक
(महिला थाना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज है)
नमन बाखला कोंगाड़ी कोलेबिरा 47 कांग्रेस 02 46.05 लाख एलएलबी
नीरा यादव कोडरमा 48 बीजेपी 00 3.65 करोड़ पीएचडी
अमित यादव बरकठ्ठा 25 निर्दलीय 00 19.30 लाख सातवां पास
उमाशंकर अकेला बरही 61 कांग्रेस 05 21.52 लाख स्नातक
जयप्रकाश भाई पटेल मांडू 37 बीजेपी 02 3.62 करोड़ स्नातक
मनीष जायसवाल हजारीबाग 54 बीजेपी 01 27.04 करोड़ स्नातक
किशुन कुमार दास सिमरिया 49 बीजेपी 01 3.42 करोड़ स्नातक
अंबा प्रसाद बड़कागांव 31 कांग्रेस 01 4.74 लाख एलएलबी
(योगेंद्र साव की बेटी)
ममता देवी रामगढ़ 34 कांग्रेस 04 81.95 लाख स्नातक
बाबूलाल मरांडी धनवार 64 जेवीएम 09 1.11 करोड़ स्नातक
लंबोदर महतो गोमिया 53 आजसू 00 1.94 करोड़ एमबीए
राजेंद्र प्रसाद सिंह बेरमो 73 कांग्रेस 00 11.97 करोड़ इंटर
सबीता महतो इचागढ़ 45 जेएमएम 00 3.77 करोड़ नौवीं पास
सुदेश महतो सिल्ली 44 आजसू 00 18.57 करोड़ पीजी
राजेश कच्छप खिजरी 41 कांग्रेस 00 2.28 करोड़ स्नातक
सीपी सिंह रांची 63 बीजेपी 00 4.05 करोड़ एलएलबी
नवीन जायसवाल हटिया 47 बीजेपी 00 5.20 करोड़ इंटर
समरी लाल कांके 57 बीजेपी 00 14.97लाख पीजी
हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर 70 जेएमएम 00 7.42 करोड़ मैट्रिक
नारायण दास देवघर 53 बीजेपी 01 99.42 लाख इंटर
विनोद कुमार सिंह बगोदर 43 माले 02 15.55 लाख पीजी
केदार हाजरा जमुआ 58 बीजेपी 00 1.35 करोड़ स्नातक
सरफराज अहमद गांडेय 66 जेएमएम 00 81.39लाख पीजी
सुदिव्य कुमार गिरिडीह 49 जेएमएम 01 3.80 करोड़ इंटर
जगन्नाथ महतो डुमरी 53 जेएमएम 02 1.95 करोड़ मैट्रिक
बिरंची नारायण बोकारो 48 बीजेपी 02 2.01 करोड़ पीजी
अमर कुमार बाउरी चंदनकियारी 41 बीजेपी 00 89.40 लाख पीजी
इंद्रजीत महतो सिंदरी 47 बीजेपी 01 99.35 लाख स्नातक
अपर्णा सेन गुप्ता निरसा 51 बीजेपी 01 38.23 लाख मैट्रिक
राज सिन्हा धनबाद 57 बीजेपी 00 3.67 करोड़ पीजी
पूर्णिमा नीरज सिंह झरिया 34 कांग्रेस 00 1.98 करोड़ पीजी
मथुरा प्रसाद महतो टुंडी 52 जेएमएम 00 2.10 करोड़ इंटर
ढुल्लू महतो बाघमारा 44 बीजेपी 02 3.23 करोड़ इंटर
अनंत कुमार ओझा राजमहल 46 बीजेपी 00 59.39 लाख स्नातक
लोबिन हेम्ब्रम बोरिया 68 जेएमएम 03 1.22 करोड़ मैट्रिक
हेमंत सोरेन दुमका 42 जेएमएम 02 29.69 करोड़ इंटर
दिनेश विलियम मरांडी लिट्टीपाड़ा 34 जेएमएम 00 1.88 करोड़ एलएलबी
आलमगीर आलम पाकुड़ 69 कांग्रेस 00 6.92 करोड़ स्नातक
स्टीफन मरांडी महेशपुर 66 जेएमएम 00 4.05 करोड़ पीजी
नलिन सोरेन शिकारी पाड़ 71 जेएमएम 02 1.96 करोड़ स्नातक(पार्ट-1)
भ्रष्टाचार का मामला
हेमंत सोरेन दुमका 42 जेएमएम 02 29.69 करोड़ इंटर
सीता मुर्मू जामा 44 जेएमएम 03 4.23 करोड़ इंटर
( हाॅर्स ट्रेडिंग में आरोपित)
बादल जरमुंडी 43 कांग्रेस 00 34.41 लाख इंटर
रवींद्र नाथ महतो नाला 60 जेवीएम 00 71.88 लाख स्नातक
इरफान अंसारी जामताड़ा 44 कांग्रेस 05 2.64 करोड़ एमडी (फिजिशियन)
रणधीर कुमार सिंह सारठ 45 बीजेपी 03 5.05 करोड़ मैट्रिक
प्रदीप यादव पोड़ेयाहाट 53 जेवीएम 03 1.39 करोड़ स्नातक
अमित कुमार मंडल गोड्डा 34 बीजेपी 00 7.57करोड़ बीटेक,एमबीए
दीपिका पांडेय सिंह महगामा 44 कांग्रेस 02 4.80करोड़ स्नातक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें