नयी दिल्ली/रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को राज्य विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी तथा विजयी गठबंधन को राज्य की सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ट्वीट किया कि उनकी पार्टी राज्य की सेवा करती रहेगी और जनकेंद्रित मुद्दे उठाती रहेगी.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हेमंत सोरेन और झामुमो नीत गठबंधन को झारखंड चुनाव में जीत के लिए बधाई. उन्हें राज्य की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं….मोदी ने भाजपा को राज्य की सेवा करने का अवसर देने के लिए झारखंड की जनता का भी आभार जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की.
शुभकामना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री जी। झारखण्ड की ग़रीब जनता के लिए आपके सहयोग की अपेक्षा है। https://t.co/slrYtveIdn
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 23, 2019
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि शुभकामना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री जी…झारखण्ड की ग़रीब जनता के लिए आपके सहयोग की अपेक्षा है…