रांची : 20 टैंकरों से मोहल्लों में पहुंचाया गया पानी

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण को लेकर पिछले दो दिनों से पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम चल रहा है. इस कारण शहर के एक बड़े हिस्से में पेयजल आपूर्ति बंद है. पेयजलापूर्ति बाधित रहने के कारण आम लोगों को पीने के पानी के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 9:44 AM
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण को लेकर पिछले दो दिनों से पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम चल रहा है. इस कारण शहर के एक बड़े हिस्से में पेयजल आपूर्ति बंद है. पेयजलापूर्ति बाधित रहने के कारण आम लोगों को पीने के पानी के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर निगम द्वारा उक्त मोहल्लों में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है. सोमवार को नगर निगम के 20 टैंकरों द्वारा कोकर, चुटिया, सामलौंग, बहू बाजार, नया टोली व इस्लाम नगर क्षेत्र में पानी का वितरण किया गया. दिन भर में नगर निगम के 20 टैंकरों ने 60 ट्रिप पानी का वितरण किया.
आज से जलापूर्ति शुरू होने की उम्मीद : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की मानें, तो पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम रात दाे बजे तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.
इसके बाद टेस्टिंग की जायेगी. अगर सब कुछ सही रहा, तो मंगलवार से जलापूर्ति शुरू की जायेगी. इधर, पेयजल विभाग के आदेश को लेकर निगम ने भी अपने टैंकरों को स्टैंड बाइ मोड में रखा है. विभाग द्वारा अगर जलापूर्ति नहीं की जाती है, तो निगम मंगलवार को भी टैंकरों से उक्त मोहल्लों में जलापूर्ति करेगा. अगर जलापूर्ति पाइपलाइन से हुई, तो निगम मंगलवार को टैंकर से जलापूर्ति नहीं करेगा.

Next Article

Exit mobile version