बुढ़मू : प्रखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये. पहली घटना कोयजम पुल के पास घटी.
यहां बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरने से अरमान अंसारी (28) की मौत हो गयी. उसे सिर में गहरी चोट लगी थी. अरमान बुढ़मू निवासी जिबरैल अंसारी का भगीना था. वह छापर से बुढ़मू लौट रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं मक्का बांधगढ़ा के पास बाइक दुर्घटना में कनाडिह निवासी अशोक कुमार घायल हो गया. वह बुढ़मू आ रहा था. उसे पैर में गंभीर चोट है. ग्रामीणों ने उसे सीएचसी पहुंचाया. जहां उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया. इधर, सिदरोल के पास बाइक से गिरने से सिदरोल निवासी अजीत कुमार जख्मी हो गया. इलाज सीएचसी बुढ़मू में किया गया.