रांची :राजेश कच्छप के गांव लुपुंगटोली में मना जश्न
नामकुम : खिजरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप की जीत की घोषणा होते ही उनके पैतृक गांव लुपुंगटोली में जश्न शुरू हो गया. घर पर पिता जगन्नाथ कच्छप (सीआइएसएफ से सेनानिवृत्त), मां फगनी कच्छप, पत्नी रिया कच्छप, तीन साल की बेटी रानी, बड़ी मां जीरो कच्छप सहित परिजन व ग्रामीण राजेश का स्वागत करने […]
नामकुम : खिजरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप की जीत की घोषणा होते ही उनके पैतृक गांव लुपुंगटोली में जश्न शुरू हो गया. घर पर पिता जगन्नाथ कच्छप (सीआइएसएफ से सेनानिवृत्त), मां फगनी कच्छप, पत्नी रिया कच्छप, तीन साल की बेटी रानी, बड़ी मां जीरो कच्छप सहित परिजन व ग्रामीण राजेश का स्वागत करने के लिए बेताब थे.
पुत्र के विधायक बनने की खुशी पिता के चेहरे पर साफ दिख रही थी. उन्होंने कहा कि बहुत खुशी हो रही है. बेटे ने 19 साल मेहनत की, तब यह दिन देखने को मिला. उसने मां-बाप, गांव-समाज का मान बढ़ाया. जिस विश्वास के साथ कार्यकर्ताओं व जनता ने उसे जिताया है, वह उसे पूरा करे. यही उनका सपना है.