बैठक में नौ की परिवर्तन यात्रा पर चर्चा
रातू. झारखंड विकास मोरचा की बैठक बुधवार को रातू में हुई. इसमें प्रखंड मुख्यालय में निकाली जानेवाली परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रभारी ऐनुल हक ने कार्यकताओं से परिवर्तन यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा. अध्यक्षता हाजी मंसूर अंसारी ने की़ मौके पर वरूण उरांव, दिनेश […]
रातू. झारखंड विकास मोरचा की बैठक बुधवार को रातू में हुई. इसमें प्रखंड मुख्यालय में निकाली जानेवाली परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रभारी ऐनुल हक ने कार्यकताओं से परिवर्तन यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा. अध्यक्षता हाजी मंसूर अंसारी ने की़ मौके पर वरूण उरांव, दिनेश साहू, तबरेज अंसारी व नाजिर अंसारी आदि मौजूद थे.