मां का दूध अमृत के समान : श्रवण

हुसैनाबाद (पलामू). विश्व स्तनपान सप्ताह के मौके पर इसलामगंज सहित शहर के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में मुंह जूठी कार्यक्रम हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद श्रवण कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए मां का दूध अमृत के समान है. जन्म से छह माह तक केवल मां का दूध पिलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 8:00 PM

हुसैनाबाद (पलामू). विश्व स्तनपान सप्ताह के मौके पर इसलामगंज सहित शहर के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में मुंह जूठी कार्यक्रम हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद श्रवण कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए मां का दूध अमृत के समान है. जन्म से छह माह तक केवल मां का दूध पिलाने से बच्चा निरोग व हृष्ट-पुष्ट होता है. महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती देवी ने कहा कि शिशु को खिरसा दूध पिलाने से उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. यह शिशु को टीबी, काली खांसी, डिप्थीरिया व पोलियो से बचाता है. छह माह के बच्चों को खीर खिला कर अन्नप्राशन किया गया. मौके पर सेविका कुमुद गुप्ता, सहायिका बुच्ची देवी, प्रतिमा देवी, अफसरी खातून सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version