दिवाकर बने दूरदर्शन के समाचार संपादक (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची. भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी दिवाकर कुमार ने रांची दूरदर्शन केंद्र के समाचार एकांश में समाचार संपादक का पदभार ग्रहण कर लिया है. 34 वर्षीय श्री कुमार आकाशवाणी लेह और आकाशवाणी पटना में अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय में भी उन्हांेने अपनी सेवा दी है. भारतीय सूचना […]
रांची. भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी दिवाकर कुमार ने रांची दूरदर्शन केंद्र के समाचार एकांश में समाचार संपादक का पदभार ग्रहण कर लिया है. 34 वर्षीय श्री कुमार आकाशवाणी लेह और आकाशवाणी पटना में अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय में भी उन्हांेने अपनी सेवा दी है. भारतीय सूचना सेवा में आने से पहले श्री कुमार एनडीटीवी इंडिया, नई दिल्ली से जुड़े हुए थे. यहां उन्होंने सात वषार्ें तक अपनी सेवा दी.