24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा परिणाम : आजसू और भाजपा के अलग-अलग लड़ने का फायदा मिला गठबंधन को

रांची : भाजपा 25 सीटों में सिमट कर रह गयी. वहीं राज्य गठन से सहयोगी रही आजसू को दो सीट ही हासिल हुई. एनडीए गठबंधन की करारी शिकस्त को आंकड़ों के आइने से देखे तो गठबंधन न होने का असर साफ दिखता है. इस चुनाव में भाजपा 79 सीटों पर लड़ी वहीं आजसू 53 सीटों […]

रांची : भाजपा 25 सीटों में सिमट कर रह गयी. वहीं राज्य गठन से सहयोगी रही आजसू को दो सीट ही हासिल हुई. एनडीए गठबंधन की करारी शिकस्त को आंकड़ों के आइने से देखे तो गठबंधन न होने का असर साफ दिखता है.
इस चुनाव में भाजपा 79 सीटों पर लड़ी वहीं आजसू 53 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा. विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों दलों ने लगभग सीटों पर (सिल्ली को छोड़ कर) एकदूसरे के खिलाफ प्रत्याशी दिये. कई सीटों पर आजसू प्रत्याशियों ने जम कर वोट लाया. हालांकि उन सीटों से आजसू निकल नहीं पाया, लेकिन नुकसान भाजपा को हुआ. ऐसी कई सीटें हैं जहां आजसू और भाजपा के वोट को जोड़ दिया जाये, तो गठबंधन के प्रत्याशी की हार हो सकती थी.
गठबंधन को मिली भारी सफलता के पीछे भाजपा-आजसू गठबंधन का टूटना भी है. ऐसी 13 सीटों पर भाजपा आजसू के कुल मत महागठबंधन के जीते हुए प्रत्याशियों से ज्यादा है. जबकि छह सीट ऐसी हैं, जहां करीबी मुकाबला था. ये सीट सरायकेला, मांडर, तमाड़, जरमुंडी, मनोहरपुर, सिमडेगा हैं. यदि गठबंधन होता ये सीट भी एनडीए के खाते में जा सकती थी.
इन सीटों पर भारी पड़ा एनडीए का टूटना
सीट भाजपा आजसू गठबंधन
मधुपुर 64883 45453 87624
डुमरी 36013 36840 71128
जुगसलाई 66647 46779 88581
ईचागढ़ 38485 38836 57546
लोहरदगा 44230 39916 74380
नाला 57836 16778 61356
जामा 58499 13351 60925
रामगढ़ 31011 67962 93083
बड़कागांव 29912 63116 93256
खिजरी 78360 29091 83829
चक्रधरपुर 31598 17232 43832
गांडेय 55969 15249 64694
घाटशिला 56807 31910 63531

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें