अंतर्कलह : हार के बाद भाजपा नेता खोल रहे हैं मोरचा, निशिकांत ने फेसबुक पर लिखा, मैं रघुवर सरकार के खिलाफ कोर्ट गया….
विकास से समझौता नहीं झारखंड िवधानसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक नहीं मिली सीटें रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद पार्टी के नेता मोरचा खोल रहे हैं. हार के कारण गिना रहे हैं और अपनी भावना व्यक्त कर रहे हैं. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने […]
विकास से समझौता नहीं
झारखंड िवधानसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक नहीं मिली सीटें
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद पार्टी के नेता मोरचा खोल रहे हैं. हार के कारण गिना रहे हैं और अपनी भावना व्यक्त कर रहे हैं.
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है : संताल परगना के जीते हुए सभी विधायकों को शुभकामना. विकास हमारा लक्ष्य होना चाहिए. विकास के लिए आपके सहयोग की अपेक्षा रहेगी. आपको ध्यान हो गोड्डा महगामा पीरपैंती रेलवे लाइन को लेकर मैं रघुवर दास जी की सरकार के खिलाफ कोर्ट चला गया. विकास में कोई समझौता जनता के वोट के साथ खिलवाड़ है. हम सभी मिलकर विकास करेंगे, यही जनता का फैसला है.
अपने एक अलग पोस्ट में सांसद श्री दुबे लिखते हैं : भाजपा के बागियों के कारण या कार्यकर्ताओं के आकलन के कारण हम हारे हैं. दूसरी पार्टी से आये लोगों पर हमने ज्यादा भरोसा किया, जैसे चतरा से सत्यानंद भोक्ता, लातेहार से बैद्यनाथ राम व बहरागोड़ा से समीर मोहंती, बरही से उमाशंकर यादव, बरकट्टा से अमित यादव व जमशेदपुर से सरयू राय इत्यादि की जीत इसका उदाहरण है. आजसू किन कारणों से बाहर हुआ, यह एक पहेली है. सुदेश महतो जी मेरे अच्छे मित्र हैं व सुलझे इंसान हैं. लड़ाई के कारण उन्होंने अपनी सबसे मजबूत सीट रामगढ़ तक गंवा दी. कुछ इंतजार कीजिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व हमारा सबसे मजबूत व ईमानदार है. हमारा वोट सुरक्षित है. नयी सरकार को शुभकामना. 2024 की लड़ाई के लिए आज से तैयारी शुरू.
पार्टी के गद्दारों ने हमारे खिलाफ साजिश की : इधर, पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि वह कई स्तर पर चुनाव लड़ रहे थे. विपक्ष के उम्मीदवार तो सामने थे, उसके साथ-साथ पार्टी के कुछ गद्दारों से भी लड़ रहे थे.
पार्टी के गद्दारों ने हमारे खिलाफ साजिश की थी. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के प्रति समर्पित हैं और निष्ठा रखते हैं. कहा-ऐसी ही उम्मीद मैं दूसरे से भी करता हूं, लेकिन कुछ लोग स्वार्थ में किसी स्तर पर गिर सकते हैं. पार्टी के खिलाफ भी साजिश कर सकते हैं. इधर पार्टी नेता सीमा शर्मा ने पूरी शालीनता के साथ अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने ट्वीट किया है : कई बार संगठन हित में दिये गये विचार को अनुशासनहीनता मान लिया जाता है.
पहले रवींद्र राय ने कहा था : मेरी आह लगेगी : इधर, इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद रहे रवींद्र राय ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि मेरी आह लगेगी. उन्होंने पोस्ट पर लिखा था : तुम अगर कत्ल भी करो, तो कोई बात नहीं, हम आह भी भरते हैं, तो हो जाते हैं बदनाम.
निशिकांत ने फेसबुक पर लिखा
मैं रघुवर सरकार के खिलाफ कोर्ट गया, विकास से समझौता नहीं
मंत्री रहे सीपी सिंह ने कहा
चुनाव में अपने ही दलों के गद्दार से भी लड़ना पड़ा
सीमा शर्मा ने कहा
संगठन हित के विचार को भी अनुशासनहीनता मान लिया जाता है