प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बोले हेमंत सोरेन, किसी से तल्खी नहीं, दुर्भावना से काम नहीं करेगी सरकार

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप ही होगी. उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, युवा, बेरोजगार, महिला, आदिवासी, अल्पसंख्यक और दलित सबकी भावनाएं सरकार के साथ जुड़ी हैं. जिन उद्देश्यों से झारखंड अलग राज्य बना था, उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 7:32 AM
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप ही होगी. उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, युवा, बेरोजगार, महिला, आदिवासी, अल्पसंख्यक और दलित सबकी भावनाएं सरकार के साथ जुड़ी हैं. जिन उद्देश्यों से झारखंड अलग राज्य बना था, उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे. हेमंत ने अपने आवास पर संक्षिप्त बातचीत में ये बातें कही.
Qसरकार का खाका क्या होगा?
सभी सहयोगी दलों के साथ मिलजुल कर तय कर लेंगे. अभी तो बातचीत चल ही रही है.
Qक्या डिप्टी सीएम कांग्रेस से होगा?
अभी सरकार के गठन की तैयारी चल रही है. जल्द ही आपके सामने सब कुछ होगा. हम चाहते हैं कि सभी लोग मिल-जुल कर सरकार चलायें और जनता के हित में काम करें. किसानों के हित में काम हो, गरीब-गुरबों के हित में काम हो, ताकि जनता को एहसास हो कि सरकार उनकी बनी है और उनके लिए बनी है.
Qदिल्ली जा रहे हैं, क्या सोनिया-राहुल से मिलेंगे?
हां! सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस हमारी सहयोगी पार्टी है. हमने गठबंधन में साथ जीत हासिल की है. जाहिर है कि उनसे मुलाकात करेंगे ही. उन्हें शपथ ग्रहण के लिए भी आमंत्रित करेंगे.
Qक्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे?
जरूर मिलेंगे. वह देश के पीएम हैं और राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार का सहयोगी जरूरी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर बधाई दी थी, तो मैंने भी ट्वीटर पर उनका आभार जताया है.
Qपीएम ने भाषण में आपके खिलाफ कहा था, फिर आप कैसे बात करेंगे?
चुनाव के दौरान पीएम भाजपा के नेता के रूप में थे. उन्होंने भाजपा नेता के रूप में अपनी बात कही. अगली मुलाकात एक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में देश के प्रधानमंत्री से होगी.
Qभ्रष्टाचार पर क्या कार्रवाई होगी?
जो भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. कानून अपने हिसाब से काम करेगा. रही बात पिछली सरकार की, तो दुर्भावना से कोई काम नहीं किया जायेगा. कानून अपना काम करेगा.
Qजनता आपकी जीत पर खुशी जाहिर कर रही है?
जनता की पसंद की सरकार बनी है, तो जाहिर है कि वह खुशी जाहिर करेगी ही. पार्टी की वापसी हुई है. लोगों ने राज्य बनाया है और उनकी सरकार बनी है, तो खुशी जतायेंगे ही

Next Article

Exit mobile version