रांची : शिबू व हेमंत की सुरक्षा बढ़ी

रांची : भावी मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दोनों को जेड प्लस सुरक्षा पहले से है. उनके आवास की सुरक्षा भी सख्त कर दी गयी है. डीजीपी कमल नयन चौबे के निर्देश पर यह सुरक्षा बढ़ायी गयी है. इस संबंध में डीजीपी ने आइजी नवीन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 7:38 AM
रांची : भावी मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दोनों को जेड प्लस सुरक्षा पहले से है. उनके आवास की सुरक्षा भी सख्त कर दी गयी है.
डीजीपी कमल नयन चौबे के निर्देश पर यह सुरक्षा बढ़ायी गयी है. इस संबंध में डीजीपी ने आइजी नवीन कुमार सिंह, डीआइजी एवी होमकर और रांची एसएसपी को भी हेमंत और शिबू सोरेन की सुरक्षा व्यवस्था का मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. वहीं रघुवर दास के अलावा उनके सरकार में मंत्री रहे लोगों को जो सुरक्षा दी गयी है. अब उसका आकलन विशेष शाखा करेगी. उसके बाद रघुवर दास व पूर्व मंत्रियों की सुरक्षा बहाल रहेगी या सुरक्षा में कमी आयेगी इस पर निर्णय होगा.