रांची : कृषि वैज्ञानिकों के लिए सेवा सर्वोपरि : डॉ कुरील

बीएयू में राष्ट्रीय किसान दिवस रांची : पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बिरसा कृषि विवि में राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया. कुलपति डॉ आरएस कुरील ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों के लिए किसानों के हित में शोध कार्य एवं सेवा सर्वोपरि है. किसान हित की रक्षा एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 8:42 AM
बीएयू में राष्ट्रीय किसान दिवस
रांची : पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बिरसा कृषि विवि में राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया. कुलपति डॉ आरएस कुरील ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों के लिए किसानों के हित में शोध कार्य एवं सेवा सर्वोपरि है.
किसान हित की रक्षा एवं विकास को गति देने के लिए विवि कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं शोध के माध्यम से प्रयत्नशील है. इस वर्ष किसान हित में आकस्मिक कृषि योजना पर नियमित परामर्श सेवा व वैज्ञानिकों को किसान हित में लाभकारी तकनीकों के व्यापक प्रसार पर जोर दिया गया.
उन्होंने राज्य हित में 20-25 टन खाद्यान्न की कमी को पूरा करने, भूमि क्षरण तथा कृषि योग्य खेत क्षेत्र के विस्तार के लिए कारगर रणनीति बनाने को कहा.
साथ ही विवि को सरकार के प्रभावी कृषि परामर्शी की भूमिका की आवश्यकता जतायी. शोध निदेशक डॉ डीएन सिंह ने कृषि में विज्ञान के समावेश को किसानों के सपने को साकार करने के लिए जरूरी बताया. डीन पीजी डॉ जगरनाथ उरांव ने राज्य के सूदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक आधुनिक कृषि तकनीकी ज्ञान के प्रसार पर जोर दिया. डीएसडब्ल्यू डॉ एमएस यादव ने वर्तमान परिवेश में किसान हित में समेकित कृषि प्रणाली के विस्तारीकरण एवं अंगीकरण पर बल दिया.
संचालन शशि सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा ने किया. समारोह में चाईबासा के 60 किसानों तथा उद्यान महावद्यिालय के छात्रों ने भाग लिया. इस अवसर पर डॉ जेडए हैदर, डॉ एके सिंह, डॉ राघव ठाकुर, डॉ एसके पाल, डॉ सोहन राम, डॉ ए वदूद, डॉ डीके शाही और डॉ राकेश कुमार सहित वैज्ञानिक एवं कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version