रांची : इक्फाइ विश्वविद्यालय में मोबाइल एप प्रतियोगिता

रांची : मोबाइल एप्लिकेशन के क्षेत्र में छात्रों का कौशल विकसित करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए इक्फाइ विवि के छात्रों के बीच मोबाइल एप प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस मौके पर सूचीबद्ध मोबाइल एप का एक समिति के समक्ष प्रदर्शन किया गया, इसमें कुलपति प्रो ओआरएस राव, कुलसचिव प्रो अरविंद कुमार, लार्सन एंड टूब्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 8:43 AM
रांची : मोबाइल एप्लिकेशन के क्षेत्र में छात्रों का कौशल विकसित करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए इक्फाइ विवि के छात्रों के बीच मोबाइल एप प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस मौके पर सूचीबद्ध मोबाइल एप का एक समिति के समक्ष प्रदर्शन किया गया, इसमें कुलपति प्रो ओआरएस राव, कुलसचिव प्रो अरविंद कुमार, लार्सन एंड टूब्रो के एचआर प्रमुख डॉ रतीकांत दास शामिल थे.
प्रतियोगिता में बीसीए-पांच सेमेस्टर के छात्र शिवम पांडे को रांची क्लिक मोबाइल एप के लिए विजेता घोषित किया गया, जबकि तौसीफ असगर और नयना कुमारी को क्रमशः द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. सेमेस्टर तीन के छात्र नीलेश को थिंक क्रिएटिव एप के लिए पहला पुरस्कार मिला, जबकि रेशव कुमार और अनुपम पहाड़ी को दूसरा पुरस्कार और रोशन अली व सुलेमान अंसारी को तीसरा पुरस्कार मिला.
रांची क्लिक विनिंग एप के विजेता श्री पांडे ने कहा कि उनका एप उपयोगकर्ता के अनुकूल है और रांची के नागरिकों को सिनेमा टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, ट्रेन टिकट, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान जैसे 35 क्षेत्रों के कार्यों में मदद करता है.

Next Article

Exit mobile version