रांची : महिला डॉक्टर से नाबालिग कैदी ने किया अभद्र व्यवहार
रांची : रिम्स के कैदी वार्ड में मंगलवार रात साढ़े आठ बजे गुमला से आये नाबालिग कैदी ने इंटर्नशिप कर रही डॉक्टर से अभद्र व्यवहार किया. साथ ही अश्लील हरकत भी की. डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि जब वह कैदी वार्ड में भर्ती नाबालिग को देखने गयी, तो कैदी ने अश्लील हरकत की. उम्र […]
रांची : रिम्स के कैदी वार्ड में मंगलवार रात साढ़े आठ बजे गुमला से आये नाबालिग कैदी ने इंटर्नशिप कर रही डॉक्टर से अभद्र व्यवहार किया.
साथ ही अश्लील हरकत भी की. डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि जब वह कैदी वार्ड में भर्ती नाबालिग को देखने गयी, तो कैदी ने अश्लील हरकत की. उम्र में छोटा होने के बाद मना करने पर भी कैदी नहीं माना. इसके बाद वह चली गयी.
डॉक्टर ने इसकी सूचना अपने सहयोगियों को दी. जिसके बाद जूनियर डॉक्टर भड़क गये, लेकिन कैदी होने के कारण उसके साथ कुछ नहीं किया. हालांकि जूनियर डॉक्टरों ने इसकी सूचना अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप को दी है. अधीक्षक ने बुधवार को इस मामले पर जानकारी करने का आश्वासन दिया है.