सिल्ली में सुदेश का विजय जुलूस

सिल्ली : सिल्ली सीट पर जीत के बाद मंगलवार को सुदेश महतो के सिल्ली लौटने पर कार्यकर्ताअों ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस में सुदेश खुली जीप में लोगों का अभिवादन कर रहे थे. उनके साथ प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत व परिजन भी थे. जुलूस ग्राम विकास, मेन रोड, काली मंदिर, साहेब बांध होते हुए मुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 9:00 AM
सिल्ली : सिल्ली सीट पर जीत के बाद मंगलवार को सुदेश महतो के सिल्ली लौटने पर कार्यकर्ताअों ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस में सुदेश खुली जीप में लोगों का अभिवादन कर रहे थे. उनके साथ प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत व परिजन भी थे. जुलूस ग्राम विकास, मेन रोड, काली मंदिर, साहेब बांध होते हुए मुरी तक गया. इस दौरान लोगों ने फूल व बुके देकर उनका स्वागत किया.
सुदेश के सिल्ली आने की सूचना पर लोग दोपहर दो बजे से ही सड़क किनारे खड़े रहे. जुलूस में भीड़ के कारण सुदेश महतो को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब एक घंटे का समय लगा. इस दौरान रांची-पुरुलिया मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा.
अनगड़ा. चुनाव जीतकर पहली बार सिल्ली विस क्षेत्र के जोन्हा पहुंचने पर आजसू प्रमुख सह सिल्ली के नवनिर्वाचित विधायक सुदेश महतो का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. मिठाई बांटी. पटाखे फोड़े व गुलाल उड़ाया. महिलाओं ने सुदेश की आरती उतारी.
महागठबंधन की जीत पर हर्ष
मांडर. पड़हा जतरा मुड़मा कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को महासचिव बिरसा तिग्गा की अध्यक्षता में मांडर बाजार टांड़ में हुई. बैठक में झारखंड में महागठबंधन की जीत पर हर्ष व्यक्त किया गया. पड़हा परिवार की ओर से गठबंधन की सरकार को बधाई दी गयी. मौके पर प्रो सोमरा उरांव, डॉ नाफर अली, प्रो गामा तिग्गा, प्रो ऑस्कर टोप्पो, महादेव तिग्गा, शिवनाथ उरांव, जगदीश गोप, दानिश रहमान, गायना उरांव, सारू उरांव, जेना उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
बंधु की जीत पर इटकी में दूसरे दिन भी जश्न
इटकी. मांडर सीट से जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की की जीत पर प्रखंड में जश्न मनाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. यूनियन बैंक के समक्ष पार्टी कार्यकर्ता नंदलाल महतो के नेतृत्व में मिठाई बांटी गयी व मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया. मौके पर बलराम गोप, कमेश वर्मन, अजीत केसरी, देवेंद्र महतो, पंचम, बिहारी, हाजी मोइन अंसारी, बिंदे भगत, रहमतउल्लाह अंसारी, अबू माज, कलीम अंसारी, रमेश महली, जितेंद्र महतो, राजन, शीतल उरांव सहित अन्य मौजूद थे. इधर नारी गांव में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनायी.
नवीन की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
पिस्कानगड़ी. हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल की जीत पर नगड़ी मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी मनायी. मौके पर विनोद केसरी, केदार महतो, चूड़ामणि महतो, दिनेश केसरी, विंध्याचल महतो, द्वारका केसरी, शशिभूषण भगत, दौलतराम केसरी, हेमंत केसरी, अरविंद केसरी, भोला केसरी, राकेश केसरी, पवन केसरी, अमर केसरी, गौरीशंकर सिंह, अयोध्या महतो, बिगलु केसरी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version