रांची में खराब मौसम के कारण पांच विमान डायवर्ट व दो रद्द
रांची : राजधानी में मंगलवार को सुबह में मौसम खराब रहने के कारण पांच विमानों को डायवर्ट कर दिया गया़ इसमें इंडिगो के तीन, गो व एयर एशिया के एक-एक विमान थे. इसमें से कई विमानों को कोलकाता व एक को नागपुर डायवर्ट किया गया था. वहीं गो एयर का बेंगलुरु-पटना-रांची-बेंगलुरु व इंडिगो का दिल्ली-रांची-दिल्ली […]
रांची : राजधानी में मंगलवार को सुबह में मौसम खराब रहने के कारण पांच विमानों को डायवर्ट कर दिया गया़ इसमें इंडिगो के तीन, गो व एयर एशिया के एक-एक विमान थे. इसमें से कई विमानों को कोलकाता व एक को नागपुर डायवर्ट किया गया था. वहीं गो एयर का बेंगलुरु-पटना-रांची-बेंगलुरु व इंडिगो का दिल्ली-रांची-दिल्ली विमान रद्द कर दिया गया था. इससे यात्री परेशान रहे.