झारखंड मौसम: 26 तक आसमान में रहेंगे बादल, हो सकती है बारिश, 27 से पड़ेगी कंपा देने वाली ठंड

रांची : झारखंड का मौसम एक बार फिर बदल चुका है. राजधानी रांची सहित सूबे के कई क्षेत्र में आसमान में बादल नजर आ रहे हैं जिस कारण तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि 25 और 26 तारीख तक आसमान बादलों से ढका रहेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 1:33 PM

रांची : झारखंड का मौसम एक बार फिर बदल चुका है. राजधानी रांची सहित सूबे के कई क्षेत्र में आसमान में बादल नजर आ रहे हैं जिस कारण तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि 25 और 26 तारीख तक आसमान बादलों से ढका रहेगा. इस बीच राज्य में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर से आसमान से बादल छटेंगे और तापमान में गिरावट आएगी. 27 से तापमान में गिरावट आएगी जिसके कारण 29 तक लोगों को कंपकपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा. इस बीच सूबे का तापमान आठ से 9 डिग्री के बीच रहेगा.

मंगलवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा जो सोमवार के मुकाबले 2.8 डिग्री कम था. मंगलवार को दिनभर बादलों की लुकाछिपी चलती रही. कोटाल ने बताया कि हवा के दिशा में बदलाव नजर आया है और पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा में नमी है.

आज का तापमान

रांची: यहां का अधिकतम तापमान 25 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहेगा.

जमशेदपुर: यहां का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रहेगा.

डाल्टेनगंज: यहां का अधिकतम तापमान 23.4डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री रहेगा.

कांके: यहां का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 09.0 डिग्री रहेगा.

Next Article

Exit mobile version