परमेश्वर के वचनों को आत्मसात करने का संकल्प…ओके
फोटो 8. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्यखूंटी. हॉली गोस्पल मिनिस्ट्री द्वारा बुधवार को खूंटी क्लब में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सीड मिनिस्ट्री सिंगापुर के इसहाक ख्रिस्तोदास व मैटर इंटरनेशनल मिनिस्ट्री के सिरील मैथ्यू उपस्थित थे. कार्यक्रम में परमेश्वर के वचनों को जीवन में आत्मसात करने व समाज […]
फोटो 8. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्यखूंटी. हॉली गोस्पल मिनिस्ट्री द्वारा बुधवार को खूंटी क्लब में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सीड मिनिस्ट्री सिंगापुर के इसहाक ख्रिस्तोदास व मैटर इंटरनेशनल मिनिस्ट्री के सिरील मैथ्यू उपस्थित थे. कार्यक्रम में परमेश्वर के वचनों को जीवन में आत्मसात करने व समाज सेवा के लिए आगे आने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर साइमन सोरेंग, हेमंत तिड़ू, निपेन देमता, प्रदीप कंडीर, बैजनाथ मुंडा, आशा किरण टूटी, निमिशा तिड़ू आदि उपस्थित थे.