if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीकेज नहीं हुआ दूर आंशिक जलापूर्ति हुई

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण को लेकर शिफ्ट की गयी पाइपलाइन का लीकेज बुधवार को भी दूर नहीं हुआ. इस कारण कांटाटोली क्षेत्र से जुड़े करीब 38 मुहल्लों में बुधवार को आंशिक जलापूर्ति हुई. सुबह में जलापूर्ति शुरू तो की गयी, लेकिन वाइएमसीए के समीप पाइप से पानी लीक करने लगा. इस कारण जलापूर्ति को […]

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण को लेकर शिफ्ट की गयी पाइपलाइन का लीकेज बुधवार को भी दूर नहीं हुआ. इस कारण कांटाटोली क्षेत्र से जुड़े करीब 38 मुहल्लों में बुधवार को आंशिक जलापूर्ति हुई. सुबह में जलापूर्ति शुरू तो की गयी, लेकिन वाइएमसीए के समीप पाइप से पानी लीक करने लगा.

इस कारण जलापूर्ति को रोक दिया गया. फिर जुडको व पेयजल विभाग के अभियंताओं की देखरेख में पाइपलाइन को दोबारा खोला गया, जिसे जोड़ने का काम देर रात तक जारी रहा. जुडको के अधिकारियों का कहना था कि देर रात तक पाइपलाइन जोड़ने का काम पूरा कर दिया जायेगा. गुरुवार सुबह में सभी प्रभावित मोहल्ले में जलापूर्ति होगी. इस दौरान अगर फिर से लीकेज मिला, तो जलापूर्ति रोकी जायेगी.
क्रिसमस के कारण लीकेज के बाद भी हुई जलापूर्ति
बुधवार को क्रिसमस होने के कारण वाइएमसीए के समीप लीकेज होने के बाद भी पाइप लाइन से जलापूर्ति की गयी. हालांकि दो घंटे बाद जलापूर्ति को बंद करना पड़ा. इसके बाद पाइप को खोला गया. जुडको के अभियंताओं की मानें, तो यहां पर पुराने व नये पाइप को एक दूसरे से कनेक्ट किया जा रहा है. सड़क के नीचे होने के कारण पुराने पाइप की गोलाई में थोड़ा परिवर्तन आया है. इसे दुरुस्त किया जा रहा है.
कांटाटोली फ्लाइओवर
निर्माण कार्य को लेकर पाइप लाइन को शिफ्ट किया गया
सबकुछ सामान्य रहा तो गुरुवार से होगी नियमित जलापूर्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें