शिव मंदिर में हुआ प्रेमी युगल का विवाह…ओके
फोटो- 1 स्थानीय जन प्रतिनिधियो के साथ नव विवाहिता जोड़ाडकरा. मोहननगर शिव मंदिर में बुधवार को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बुधवार को प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. जानकारी के अनुसार खलारी जेहलीटांड़ निवासी लक्ष्मी कुछ दिन पूर्व परिजनों के साथ रजरप्पा मंदिर गयी थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात पतरातू निवासी ओम दुबे से हुई. […]
फोटो- 1 स्थानीय जन प्रतिनिधियो के साथ नव विवाहिता जोड़ाडकरा. मोहननगर शिव मंदिर में बुधवार को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बुधवार को प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. जानकारी के अनुसार खलारी जेहलीटांड़ निवासी लक्ष्मी कुछ दिन पूर्व परिजनों के साथ रजरप्पा मंदिर गयी थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात पतरातू निवासी ओम दुबे से हुई. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़के के परिजन तैयार नहीं थे. परिजनों के विरोध के कारण ओम ने खलारी आकर लक्ष्मी से शादी करने की इच्छा जतायी. बाद में जनप्रतिनिधियों व लड़की के परिजनों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गयी. मौके पर खलारी प्रमुख रेणु देवी, कांग्रेस नेत्री इंदिरा देवी, श्रमिक नेता कृष्णा चौहान, पंचायत प्रतिनिधि राजेश तुरी, हैदर अली, मोहननगर शिव मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे.