ठंड से कांपा उत्तर भारत, बर्फबारी जारी, जानें झारखंड का कैसा रहेगा मौसम
रांची : झारखंड में मंगलवार शाम से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आसमान में बादल छाये हुए हैं. अधिकतम तापमान गिर गया है, जबकि न्यूनतम तापमान चढ़ गया है. धूप नहीं निकल रही है, जिसका खेतीबारी पर व्यापक असर पड़ता है. खेतों में लगातार नमी रहने के कारण कीड़ों का प्रकोप बढ़ता है. […]
रांची : झारखंड में मंगलवार शाम से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आसमान में बादल छाये हुए हैं. अधिकतम तापमान गिर गया है, जबकि न्यूनतम तापमान चढ़ गया है. धूप नहीं निकल रही है, जिसका खेतीबारी पर व्यापक असर पड़ता है. खेतों में लगातार नमी रहने के कारण कीड़ों का प्रकोप बढ़ता है. आलू की फसलों पर कुहासा के कारण पाला भी लग सकता है.बीएयू के कृषि मौसम सेवा परामर्श केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ ए बदूद के अनुसार अभी का मौसम फसलों को नुकसान पहुंचानेवाला है. बादल, कुहासा और हल्की बारिश से फसलों में बीमारियां तेजी से फैलती हैं. सबसे अधिक असर सब्जियों पर पड़ता है. सब्जियों में गोभी, मटर आदि पर कीड़ों का प्रकोप ज्यादा होता है. सरसों व अन्य तेलहन फसलों की स्थिति भी यही है. अभी किसान इसमें कुछ कर भी नहीं कर सकते हैं. मौसम साफ होने के बाद ही खेतों में दवाओं का छिड़काव हो सकता है. किसानों को मौसम साफ होने का इंतजार करने की सलाह दी गयी है.
आज कहीं-कहीं हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि स्थानीय कारणों से आकाश में बादल छाये हैं. इसका असर 26 दिसंबर तक रह सकता है. 27 दिसंबर से मौसम के साफ होने का पूर्वानुमान किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन हो सकता है. वज्रपात भी हो सकता है. आकाश में बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान गिर सकता है. न्यूनतम तापमान के बढ़ने की उम्मीद है. आकाश में बादल छाये रहने के कारण रांची का अधिकतम तापमान भी बुधवार को सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस अधिक (25 डिग्री सेसि) रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस अधिक (11.5 डिग्री सेसि) रहा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस तथा डालटनगंज का 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बोकारो का अधिकतम तापमान 23.1 तथा न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने संताल परगना व कोयलांचन के कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाये रहने का अनुमान लगाया है.
रांची में खराब मौसम के कारण कई विमान हुए लेट
राजधानी रांची में मौसम खराब रहने के कारण बुधवार को कई विमान विलंब से आये और रवाना हुए. वहीं, दिल्ली-रांची-दिल्ली फ्लाइट (जी-8 148) रद्द रही. इसके पीछे ऑपरेशनल कारण बताया गया. एयर इंडिया का दिल्ली-रांची-दिल्ली विमान 30 मिनट, एयर इंडिया का कोलकाता-रांची विमान 1:45 घंटे और रायपुर-रांची विमान 1:35 घंटे विलंब से चल रहा था.
ठंड से कांपा उत्तर भारत, बर्फबारी जारी, साल के आखिरी दो दिनों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
देश में दिन प्रति दिन सर्दी एक नया रिकॉर्ड बना रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, साल के आखिरी दो दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इधर, बुधवार सुबह दिल्ली का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 19 दिसंबर को तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अदिसंबर में दर्ज किया गया यह दूसरा सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 1997 के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले और बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड किये गये हैं. विभाग ने बताया कि दिल्ली ने दिसंबर 1997 में भीषण ठंड वाले 17 दिन देखे थे. इस बार लगातार भीषण ठंड वाले 10 दिन दर्ज किये गये हैं.