17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू राय की जासूसी कराती थी रघुवर सरकार,फोन होता था टेप, जानें पूरा मामला

रांची : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पूर्व की अपनी ही सरकार को लेकर नया खुलासा किया है़ रघुवर सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे श्री राय ने कहा कि उनकी ही सरकार उनका जासूसी कराती थी़ फोन टेप किया जाता था़ उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व वह जब साहिबगंज के दौरे पर […]

रांची : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पूर्व की अपनी ही सरकार को लेकर नया खुलासा किया है़ रघुवर सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे श्री राय ने कहा कि उनकी ही सरकार उनका जासूसी कराती थी़ फोन टेप किया जाता था़ उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व वह जब साहिबगंज के दौरे पर थे, तो उन्हें इसकी जानकारी मिली थी़ इसके बाद डीजीपी से शिकायत भी की गयी थी.

श्री राय ने कहा कि स्पेशल ब्रांच के अधिकारी को उनकी जासूसी के लिए लगाया गया था़ साहिबगंज और राजभवन से निकलते वक्त स्पेशल ब्रांच के एक अधिकारी को पकड़ा भी गया था़ निर्दलीय विधायक श्री राय ने कहा कि पुलिस महकमे से जानकारी लेने के बाद मालूम हुआ कि एडीजी स्तर के एक अधिकारी ने जासूसी और फोन टेपिंग का आदेश दिया था़ यह पूछे जाने के बाद कि क्या यह आम सरकारी कामकाज का हिस्सा है, तो उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से किसी लिखित आधार पर मेरी जासूसी नहीं हो रही थी़ कुछ लोग हमारे ऊपर नजर रखना चाहते थे.

मुझसे मिलने कौन आते हैं, मैं कहां जाता हूं, इसकी जानकारी जुटायी जाती थी़ यह पूछने पर कि तब आपने इसको सार्वजनिक क्यों नहीं किया़ श्री राय ने कहा कि मैंने उचित फोरम पर बात रखी थी़ डीजीपी को शिकायत की थी़ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई़ मैं कोई गैर-कानूनी काम नहीं करता था, तो फिर मैं क्यों डरता़ वह जासूसी करा रहे थे, तो इससे क्या फर्क पड़ता है़ उन्होंने कहा कि इस राज्य में गृह सचिव की बात जब डीजीपी-एसएसपी नहीं मानते, तो क्या कहा जायेगा़ रामडेरा थाने में पुलिस की लाठी चार्ज सहित जमशेदपुर की कई घटनाओं में मैंने जांच की मांग की़ मेरे पास इसके ठोस आधार थे, लेकिन कोई जांच नहीं हुई़

मैं निर्दलीय रहूंगा कहीं नहीं जाना
यह पूछे जाने पर कि आप निर्दलीय चुनाव जीते है़ं आगे की राजनीति में किसके साथ जायेंगे़ श्री राय ने कहा, मैं कहीं नहीं जानेवाला हू़ं मुझे कहीं जाने की जरूरत नहीं है़ ईश्वर ने जिस चीज के लिए चयनित किया है, वही करना है.

हेमंत सरकार के गुण-दोष को देखूंगा

श्री राय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के गुण-दोष के आधार पर अपनी बातें रखूंगा़ इसको ही मानक मान कर समर्थन और विरोध होगा. अच्छा काम होगा, तो मैं उनके साथ रहूंगा.

फोन होता था टेप
साहिबगंज के दौरा के क्रम में चला था मालूम, डीजीपी से की थी शिकायत
एडीजी स्तर के एक अधिकारी के कहने पर हो रहा था फोन टेपिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें