22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस तय कर रही मंत्रिमंडल, सोनिया-राहुल से मिले हेमंत, शपथ ग्रहण में शामिल होने का दिया न्योता

ब्यूरो प्रमुखरांची : महागठबंधन को मिले बहुमत के बाद झारखंड की राजनीति दिल्ली शिफ्ट कर गयी है. बुधवार को राज्य के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. श्री सोरेन ने दोनों नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया. […]

ब्यूरो प्रमुख
रांची :
महागठबंधन को मिले बहुमत के बाद झारखंड की राजनीति दिल्ली शिफ्ट कर गयी है. बुधवार को राज्य के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. श्री सोरेन ने दोनों नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

इधर, बुधवार को श्री सोरेन के साथ कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, उमंग सिंघार और स्टेट को-ऑर्डिनेटर अजय शर्मा दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली में प्रभारी श्री सिंह और सिंघार आला नेताओं के साथ कैबिनेट का खाका तैयार करेंगे. मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम के पद को लेकर भी विचार-विमर्श होगा.
कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क कर रहे हेमंत : मिली जानकारी के अनुसार, श्री सोरेन कांग्रेस के आला नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए मुलाकात करेंगे. कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री से श्री सोरेन दूरभाष से संपर्क बना रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया जा सकता है. इधर, सोनिया-राहुल से मुलाकात के बाद श्री सोरेन ने कहा कि वह शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण देने आये थे़
राहुल गांधी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. वहीं, सोनिया गांधी ने भी आश्वस्त करते हुए कहा है कि देखती हूं. श्री सोरेन ने कहा कि गठबंधन की सरकार मजबूती के साथ चलेगी. जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटेंगे. श्री सोरेन ने कहा : मेरी कोशिश है कि सभी लोग शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचें. सभी परिवर्तन के वक्त के साक्षी बनें.
  • शपथ ग्रहण समारोह में मौजदू रहेंगे राहुल गांधी
  • हेमंत के साथ विशेष विमान से प्रभारी आरपीएन सिंह व उमंग सिंघार भी पहुंचे दिल्ली
  • शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता देने पर बोलीं सोनिया : देखती हूं
मोदी-शाह को भी दूंगा शपथ ग्रहण में आने का न्योता
मीडिया से बातचीत के क्रम में श्री सोरेन ने कहा कि जब हम चुनाव मैदान में थे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेता यहां चुनाव प्रचार के लिए आये. उस समय ये हमारे लिए भाजपा के वरिष्ठतम नेता थे. हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. आज नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, अमित शाह गृहमंत्री हैं. मैं शपथ ग्रहण समारोह में दोनों से शामिल होने का आग्रह करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें