मां का दूध शिशु का सर्वोतम आहार : मुखिया
6 हुसपीएच 01- बच्चे को अन्नप्राशन कराती मुखिया राफिया गजाला.हैदरनगर (पलामू). बीडीओ सह सीडीपीओ विजय वर्मा के निर्देश पर बुधवार को हैदरनगर के भाईिबगहा आंगनबाड़ी कलस्टर में स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम हुआ. मुख्य रूप से हैदरनगर पश्चिमी पंचायत की मुखिया राफिया गजाला मौजूद थीं. मौके पर उन्होंने कहा कि मां का दूध शिशु के […]
6 हुसपीएच 01- बच्चे को अन्नप्राशन कराती मुखिया राफिया गजाला.हैदरनगर (पलामू). बीडीओ सह सीडीपीओ विजय वर्मा के निर्देश पर बुधवार को हैदरनगर के भाईिबगहा आंगनबाड़ी कलस्टर में स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम हुआ. मुख्य रूप से हैदरनगर पश्चिमी पंचायत की मुखिया राफिया गजाला मौजूद थीं. मौके पर उन्होंने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वोतम आहार है. मां का पहला खिरसा दूध शिशु को जरूर पिलाना चाहिए. इससे शिशु में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. साथ ही उसे कई बीमारियों से भी बचाता है. इसलिए पुरानी मान्यताओं को छोड़ें. इसे अभियान का रूप देकर सहिया व सेविकाएं संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाएं. एएनएम का आहवान किया कि अस्पताल में होनेवाले प्रसव के बाद यह प्रक्रिया जरूर अपनाएं. टीकाकरण दिवस को महिलाओं की बैठक कर जानकारी दें. मौके पर पौष्टिक आहार व फल की प्रदर्शनी लगायी गयी. महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गयी. मुखिया ने छह माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया. इस अवसर पर वार्ड सदस्य रेहाना बीबी, सेविका नाजरा खातून, रोशन जहां, सहायिका जहदुन्निशा, शफीकुन बीबी, सहिया बिंदु देवी समेत काफी संख्या में गर्भवती व धातृ महिलाएं उपस्थित थीं.