केंद्रीय बल की लड़ाकू शाखा में 10 हजार महिलाओं की भर्ती को सरकार की मंजूरी

नयी दिल्ली. केंद्रीय पुलिस बल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लक्ष्य से सरकार ने पांच ऐसे बलों की लड़ाकू शाखाओं में 10 हजार महिलाओं की भर्ती की महत्वकांक्षी योजना को मंजूरी दे दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘नयी योजना फिल्ड ड्यूटी में महिलाओं की तैनाती को बढ़ावा देगा और यह चरणबद्ध तरीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 8:00 PM

नयी दिल्ली. केंद्रीय पुलिस बल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लक्ष्य से सरकार ने पांच ऐसे बलों की लड़ाकू शाखाओं में 10 हजार महिलाओं की भर्ती की महत्वकांक्षी योजना को मंजूरी दे दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘नयी योजना फिल्ड ड्यूटी में महिलाओं की तैनाती को बढ़ावा देगा और यह चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा. इस कार्य के लिए सभी बलों को अनुदान दिये गये हैं.’ केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा मंजूर नयी योजना के तहत देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, को अगले तीन वर्षों में तीन-महिला बटालियन बनाने का अधिकार मिल गया है. इसका अर्थ है कि सीआरपीएफ करीब 3,000 महिलाओं की भर्ती कर सकता है. सीआरपीएफ की विशेष दंगा-निरोधी इकाई त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) में मौजूदा रैंकों के अलावा 806 महिला पदों को मंजूरी दी गयी है. देश की सीमा सुरक्षा में लगे सबसे बड़े बल सीमा सुरक्षा बल को लड़ाकू और फिल्ड ड्यूटी के लिए दो साल की अवधि में कुल 3,000 महिला कर्मियों की भर्ती करने को मंजूरी दी गयी है. नेपाल और भूटान के साथ लगी भारतीय सीमा की रक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल 2018 तक चरणबद्ध तरीके से अपने बल के लिए 2,772 महिला कर्मियों की भर्ती करेगा. चीन के साथ लगी देश की सीमा की सुरक्षा में जुटी आइटीबीपी को सरकार ने 35 महिला प्लाटून बनाने की मंजूरी दी है. एक प्लाटून में 30 कर्मी होते हैं, इस अनुसार बल को करीब 1,050 महिला कर्मियों की भर्ती की अनुमति मिल गयी है. यह भर्ती दो साल की अवधि में होनी है.

Next Article

Exit mobile version