चावल के लिए लोगों ने सड़क जाम किया (तसवीर अमित दास की)

संवाददाता, रांची एसएफसी के कडरू स्थित गोदाम के समक्ष लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहां 11 से 12 बजे तक जाम लगा रहा. लोग अन्नपूर्णा योजना के तहत आवंटित चावल नहीं मिलने की वजह से नाराज थे. बाद में चावल मिलने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. गौरतलब है कि कुछ लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 8:00 PM

संवाददाता, रांची एसएफसी के कडरू स्थित गोदाम के समक्ष लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहां 11 से 12 बजे तक जाम लगा रहा. लोग अन्नपूर्णा योजना के तहत आवंटित चावल नहीं मिलने की वजह से नाराज थे. बाद में चावल मिलने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. गौरतलब है कि कुछ लोगों को एक महीने से तो कुछ को छह महीने से चावल नहीं दिया जा रहा था. लोगों ने कहा कि गोदाम में मौजूद पदाधिकारी उन्हें चावल नहीं दिये जाने का सही कारण नहीं बता रहे हैं. इधर, गोदाम में मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि अप्रैल 2014 से इस वित्तीय वर्ष का चावल अभी तक अवांटित नहीं हुआ है. जब उनसे गोदान में रखे चावल के बारे में पूछा गया, तो जवाब दिया गया कि दूसरी योजनाओं के मद के हैं. उन्होंने ज्यादा जानकारी के लिए स्पेशल ऑफिसर राशनिंग अशोक कुमार से बात करने के लिए कहा. इससे नाराज लोगों ने एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इससे अशोकनगर-कडरू-अरगोड़ा चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.

Next Article

Exit mobile version