रांची : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का महागठबंधन पर नहीं पड़ा प्रभाव, छह सीटों पर 10 हजार से अधिक वोट प्राप्त हुए

सुनील चौधरी रांची : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अॉल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुन मुस्लेमिन (एअाइएमआइएम) का प्रभाव झारखंड के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दलों या भाजपा पर नहीं पड़ा. कुछ सीटों पर एआइएमआइएम के प्रत्याशियों द्वारा अधिक वोट लाये जाने के बावजूद गैर भाजपा दलों की जीत हुई. एआइएमआइएम 13 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 8:25 AM
सुनील चौधरी
रांची : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अॉल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुन मुस्लेमिन (एअाइएमआइएम) का प्रभाव झारखंड के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दलों या भाजपा पर नहीं पड़ा. कुछ सीटों पर एआइएमआइएम के प्रत्याशियों द्वारा अधिक वोट लाये जाने के बावजूद गैर भाजपा दलों की जीत हुई. एआइएमआइएम 13 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
इसमें सात सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी, दो सीट पर झाविमो, एक पर निर्दलीय व चार सीट पर भाजपा के उम्मीदवारों की जीत हुई. एआइएमआइएम ने दो सीट मांडर और डुमरी में 20 हजार से अधिक वोट पाये. मांडर में झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की जीते, तो डुमरी से झामुमो के जगन्नाथ महतो जीते. वहीं चार सीट धनवार, बरकट्टा, विश्रामपुर व सारठ में 10 हजार से अधिक वोट प्राप्त किये.
कहा जा रहा था कि एआइएमअाइएम को मुस्लिम मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिलेगा. इससे गठबंधन के प्रत्याशियों के वोट पर असर पड़ेगा. पर ऐसा कुछ सीट पर ही हो पाया. अधिकतर पर गैर भाजपा दलों की ही जीत हुई है.
विश्रामपुर में एआइएमआइएम के प्रत्याशी अशर्फी राम 11558 वोट लाये. वहां भाजपा के रामचंद्र चंद्रवंशी जीते. उन्हें कुल वोट 40635 वोट मिले थे. वह 8513 वोट से जीते. दूसरे स्थान पर बसपा के राजेश मेहता ने 32122 वोट लाये. वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के चंद्रशेखर दूबे को 26957 वोट मिला था. इस सीट पर एआइएमआइएम की वजह से भाजपा जीत गयी. एआइएमआइएम को सबसे अधिक वोट डुमरी में मिला है. वहां एआइएमआइएम के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी को 24132 वोट मिले. जबकि मांडर में शिशिर लकड़ा को 23592 वोट मिले.
डुमरी में सबसे अिधक 24132 वोट
14 सीट पर लड़ी चुनाव, सात पर महागठबंधन, दो पर झाविमो व एक पर निर्दलीय को मिली जीत
पांच सीट पर भाजपा जीती, मांडर व डुमरी में एआइएमआइएम को 20 हजार से अधिक वोट
सीट प्रत्याशी वोट दल जीता
डुमरी अब्दुल मोबिन रिजवी 24132 झामुमो
मांडर शिशिर लकड़ा 23592 झाविमो
बरकट्ठा अशरफ अंसारी 18416 निर्दलीय
धनवार मो दानिस 15416 झाविमो
सारठ मुमताज अंसारी 12830 भाजपा
विश्रामपुर अशर्फी राम 11558 भाजपा
मधुपुर मो इकबाल 9866 झामुमो
हजारीबाग नदीम खान 8919 भाजपा
जमशेदपुर प रेयाज शरीफ 8005 कांग्रेस
गढ़वा मो नजीबुद्दीन खान 6231 झामुमो
गांडेय इंतेखाब अंसारी 6039 झामुमो
बोकारो मसाकुर आलम 5401 भाजपा
बड़कागांव प्रीतम सिंह 3022 कांग्रेस
राजमहल नसीमा खातून 862 भाजपा

Next Article

Exit mobile version