रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि पूर्व मंत्री सरयू राय द्वारा लगाये गये आरोपों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
श्री राय ने आरोप लगाया है कि सीआइडी, स्पेशल ब्रांच, भवन निर्माण विभाग, ऊर्जा सहित अनेक विभागों में फाइल नष्ट किये जा रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता श्री शाहदेव ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर आरोप है और मुख्य सचिव को अविलंब इसकी करानी चाहिए. अगर जांच में कोई भी अधिकारी दोषी पाये गये, तो उस पर तत्काल प्रभाव से एफआइआर दर्ज करके कानून सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए.
लेकिन अगर आरोप निराधार निकलता है, तो इस विषय पर भी मुख्य सचिव को उचित कार्रवाई करनी चाहिए. प्रतुल ने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ वरिष्ठ राजनीतिज्ञों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है, जिसकी जांच के बावजूद पुष्टि नहीं हो पा रही थी. इसलिए इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करके जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की आवश्यकता है़