नेशनल हेराल्ड मामला : सोनिया-राहुल को राहत
13 अगस्त तक पेशी से मिली छूटएजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली हाइकोर्ट ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं अन्य के खिलाफ फौजदारी कार्यवाही पर 13 अगस्त तक रोक लगा दी. मंगलवार को न्यायमूर्ति वीपी वैश के समक्ष वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेताओं का पक्ष रखा था. सिब्बल ने भाजपा […]
13 अगस्त तक पेशी से मिली छूटएजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली हाइकोर्ट ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं अन्य के खिलाफ फौजदारी कार्यवाही पर 13 अगस्त तक रोक लगा दी. मंगलवार को न्यायमूर्ति वीपी वैश के समक्ष वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेताओं का पक्ष रखा था. सिब्बल ने भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के उस आरोप को नकार दिया था कि यंग इंडिया लिमिटेड में अधिकांश शेयर सोनिया और राहुल के हैं. कहा था कि यंग इंडियन लिमिटेड ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण नुकसान में चल रही प्रकाशन कंपनी को पुनर्जीवित करने के लिए किया था. वहीं, हाइकोर्ट के समक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमने यह निर्णय कांग्रेस द्वारा तय सिद्धांत व नियमों के तहत लिया है.