मुरी : वनांचल एक्सप्रेस की दो बोगियों में पानी नहीं, यात्री रहे परेशान

मुरी : रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस की कई बोगियों में गुरुवार को पानी नहीं था. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मुरी स्टेशन पर रात के 8.25 बजे गाड़ी पहुंची, तो एस-5 व एस-4 के कई यात्रियों ने बोगी के शौचालयों में पानी नहीं होने की शिकायत टीटीइ से की. यात्रियों का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2019 9:54 AM
मुरी : रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस की कई बोगियों में गुरुवार को पानी नहीं था. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मुरी स्टेशन पर रात के 8.25 बजे गाड़ी पहुंची, तो एस-5 व एस-4 के कई यात्रियों ने बोगी के शौचालयों में पानी नहीं होने की शिकायत टीटीइ से की. यात्रियों का कहना था कि एस 01, 02, व 03 में भी पानी काफी कम आ रहा है. इसलिए यात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्री बोगियों में पानी भरने की मांग करने लगे, लेकिन यात्रियों की समस्या का समाधान किये ही ट्रेन को 8.34 बजे रवाना कर दिया गया.
वहीं टीटीइ ने कहा कि ट्रेन में पानी नहीं होने की सूचना रांची के कंट्रोल रूम को दे दी गयी है. इस संबंध में सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें बोगी में पानी नहीं होने की कोई शिकायत नहीं मिली है. इस संबंध में जानकारी लेकर अविलंब कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version