अशोक नाग का नागरिक अभिनंदन (पढ़ कर अवश्य लगा लें)

फोटो ट्रेक पर संवाददाता,रांची रांची : कांके विधानसभा क्षेत्र के उरूगुटू में समाजसेवी प्रो अशोक कुमार नाग का नागरिक अभिनन्दन किया गया, इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे. नागरिक अभिनन्दन में सभा का संचालन मो शमीम ने किया . इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. नाग ने कहा कि आजादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 10:00 PM

फोटो ट्रेक पर संवाददाता,रांची रांची : कांके विधानसभा क्षेत्र के उरूगुटू में समाजसेवी प्रो अशोक कुमार नाग का नागरिक अभिनन्दन किया गया, इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे. नागरिक अभिनन्दन में सभा का संचालन मो शमीम ने किया . इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. नाग ने कहा कि आजादी के 67 साल बाद भी राज्य के राजधानी के इतने नजदीक होते हुए उरूगुटू के लोग बुनियादी सुविधाओं से मरहुम है . इस अवसर पर चन्द्रदेवमुण्डा, भीमसेन मुण्डा, शौकत अंसारी, राहुल, प्रोे राजू मांझी, प्रो जाफर अब्बास, प्रो राजेन्द्र महतो, प्रो बास्के ने भी सभा को सम्बोधित किया.इस अवसर पर मुख्य रूप से शमीना बेगम, नुसरत जहाँ, कहकंशा, नौरीन, इशात, वीरेन्द्र, मो फिरोज, असगर, समीना खातुन, समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version