19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरे रामा भादो रैन अंधियारी बदरिया छायी रे रामा…

तसवीर सुनील गुप्ता की सावन मिलन 2014 का आयोजनरांची: कस्तूरी महिला सभा के तत्वावधान में सीएमपीडीआइ के मयूरी प्रेक्षागृह में आनंद एवं उत्साह के साथ सावन मिलन 2014 मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्ष निलांजना देवनाथ, मीता शरण, प्रमिला सिंह, नीना नाग एवं अनिता मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके […]

तसवीर सुनील गुप्ता की सावन मिलन 2014 का आयोजनरांची: कस्तूरी महिला सभा के तत्वावधान में सीएमपीडीआइ के मयूरी प्रेक्षागृह में आनंद एवं उत्साह के साथ सावन मिलन 2014 मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्ष निलांजना देवनाथ, मीता शरण, प्रमिला सिंह, नीना नाग एवं अनिता मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर सभा की सचिव रुमा भट्टाचार्य ने स्वागत भाषण दिया. समिति की सदस्य सुप्रिया मजूमदार, रुमा कुंडू, भारती विश्वास एवं अन्य सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विनीता वर्मा द्वारा किया गया स्वागत नृत्य(शिव वंदना) ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर मीता वर्मा, वर्षा प्रसाद, मृदुला सहाय, रासमनी सिंह, वीणा सिंह, नीतू सिंह द्वारा नृत्य के साथ खुबसूरत कजरी अरे रामा भादो रैन अंधियारी बदरीया छायी रे रामा.., तथा सावन के कई गीत पेश किये. नीता कुमारी एवं रोमानी चटर्जी द्वारा लालित्यपूर्ण शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया. भारती विश्वास, काजोल कोनार, सुप्रिया मजुमदार, नीला साहा, सुष्मिता बासू, तनुश्री सामंता के द्वारा बंगाली एवं हिंदी में मेरा मन उड़ता जाये.., गीत पेश किया. इसके साथ श्रीमती रोमानी चटर्जी एवं नीला दास द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम का संचालन ए रत्नामाला ने किया. कार्यक्रम में प्रभाती मुखर्जी को प्रत्येक सदस्य को सजाने के लिए लाया गया. धन्यवाद ज्ञापन नीलम राय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें