एनआइए ने की कार्रवाई. हथियार व गोलियों के साथ हजारीबाग जंगल से पकड़ाये थे नक्सली.संवाददाता, रांची. नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने तीन नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट एनआइए के विशेष अदालत न्यायायुक्त एसएच काजमी की अदालत में दाखिल की गयी. उन नक्सलियों में प्रफुल्ल मालाकार, अनिल कुमार यादव व मंटू शर्मा हैं. उनके पास से 24 अगस्त 2012 में हजारीबाग के सिलोधर जंगल से विदेशी हथियार व गोली बरामद किया गया था. चार्जशीट एनआइए लखनऊ के डीएसपी पीके अस्थाना ने दाखिल की.क्या था मामलापुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. उसमें नौ नक्ससिलों को गिरफ्तार किया गया था. काफी मात्रा में जर्मनी व अमेरिका निर्मित हथियार, गोली व अन्य आग्नेशास्त्र बरामद किया गया था. नौ माओवादियों को गिरफ्तार किया गया. छह अन्य के खिलाफ जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की जायेगी. हथियारों की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि राष्ट्र विरोधी मामला होने के कारण झारखंड पुलिस ने मामले को एनआइए को सौंप दिया था. उसके बाद से एनआइए मामले की जांच कर रही है .
तीन नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट
एनआइए ने की कार्रवाई. हथियार व गोलियों के साथ हजारीबाग जंगल से पकड़ाये थे नक्सली.संवाददाता, रांची. नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने तीन नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट एनआइए के विशेष अदालत न्यायायुक्त एसएच काजमी की अदालत में दाखिल की गयी. उन नक्सलियों में प्रफुल्ल मालाकार, अनिल कुमार यादव व मंटू शर्मा हैं. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है