झाविमो फिर टूट की ओर, दिल्ली से बंधु तिर्की के तार जुड़े
नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड की राजनीति करवट ले रही है. झाविमो एक बार फिर टूट की ओर बढ़ रहा है. झाविमो से तीन विधायक चुन कर आये हैं. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट से जीते हैं, जबकि प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से और बंधु तिर्की मांडर विधानसभा सीट […]
नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड की राजनीति करवट ले रही है. झाविमो एक बार फिर टूट की ओर बढ़ रहा है. झाविमो से तीन विधायक चुन कर आये हैं. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट से जीते हैं, जबकि प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से और बंधु तिर्की मांडर विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर आये हैं.
दिल्ली से मिली खबर के अनुसार बंधु तिर्की के तार कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. श्री तिर्की कांग्रेस में जा सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि श्री तिर्की की पार्टी के आला नेताओं से कई दौर की बातचीत हो चुकी है. फिलहाल श्री तिर्की दिल्ली में ही कैंप कर रहे हैं. उधर, झाविमो के दूसरे विधायक प्रदीप यादव से भी कांग्रेस के नेताओं ने संपर्क साधा है. कांग्रेस दोनों ही नेताओं को अपने खेमे में करना चाहती है. फिलहाल कांग्रेस आलाकमान सभी पहलुओं पर विचार कर रहा है.