profilePicture

रांची : भावुक हुए हेमंत सोरेन, लोगों से की अपील- बुके नहीं बुक करें भेंट

रांची : नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आमलोगों और उनसे मिलनेवाले लोगों से अपील की है कि वे उन्हें भेंट में बुके नहीं बल्कि बुक (किताब) भेंट करें. किताब में अपना नाम लिखकर दें, ताकि इससे एक लाइब्रेरी वह बनवा सकें. गौरतलब है कि दिनभर हेमंत से मिलनेवालों का तांता लगा रहता है. अलग-अलग इलाकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 7:38 AM
an image
रांची : नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आमलोगों और उनसे मिलनेवाले लोगों से अपील की है कि वे उन्हें भेंट में बुके नहीं बल्कि बुक (किताब) भेंट करें. किताब में अपना नाम लिखकर दें, ताकि इससे एक लाइब्रेरी वह बनवा सकें. गौरतलब है कि दिनभर हेमंत से मिलनेवालों का तांता लगा रहता है. अलग-अलग इलाकों से लोग उनसे मिलने सुबह नौ बजे ही आवास में आ जाते हैं. दो-दो घंटे इंतजार करते रहते हैं कि जैसे ही श्री सोरेन निकलें और वे उनसे मिलें. श्री सोरेन एक-एक आदमी से मिल रहे हैं. सबका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.
भावुक हुए हेमंत
विकलांग राहत सेवा समिति पिठोरिया के छह दिव्यांग श्री सोरेन से मिलने सुबह 10:00 बजे कांके रोड स्थित उनके आवास आ गये थे. करीब दो बजे हेमंत खुद उनके पास आये. समिति के लोगों ने उन्हें शॉल और बुके भेंट किया. कैसा लग रहा है यह पूछे जाने पर हेमंत सोरेन भावुक हो गये. उन्होंने कहा : लोगों का प्यार इतना है, क्या कह सकता हूं. यह कहते ही उनकी आंखें डबडबा गयीं.
ट्वीट कर की अपील
मैं अभिभूत हूं आप झारखंडवासियों के प्यार एवं सम्मान से. पर मैं आप सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूंगा कि कृपया कर मुझे फूलों के ‘बुके’ की जगह ज्ञान से भरे ‘बुक’ मतलब अपनी पसंद की कोई भी किताब दें. मुझे बहुत बुरा लगता है कि मैं आपके फूलों को संभाल नहीं पाता. आप अपने द्वारा दी गयी किताबों में अपना नाम लिख कर दें, ताकि जब हम आपकी किताबों को संभाल कर एक लाइब्रेरी बनवायें, तो आपका प्रेम भरा यह उपहार हमेशा हम सभी का ज्ञानवर्धन करे.

Next Article

Exit mobile version