स्कूली बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल बांटा रोटरी क्लब ने
रांची. रोटरी क्लब नार्थ ने डॉन बोस्को स्कूल, बरियातू में स्टेशनरी, पेंसिल, रबर, रंगीन पेंसिल व पुस्तकों का वितरण किया. बच्चों को मैगी और टॉफी भी दी गयी. क्लब के सदस्यों ने रामकृष्ण मिशन मोरहाबादी, बरियातू गुरुनानक होम में फलों और पौधा वितरण किया. क्लब के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने बताया कि क्लब की […]
रांची. रोटरी क्लब नार्थ ने डॉन बोस्को स्कूल, बरियातू में स्टेशनरी, पेंसिल, रबर, रंगीन पेंसिल व पुस्तकों का वितरण किया. बच्चों को मैगी और टॉफी भी दी गयी. क्लब के सदस्यों ने रामकृष्ण मिशन मोरहाबादी, बरियातू गुरुनानक होम में फलों और पौधा वितरण किया. क्लब के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने बताया कि क्लब की गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी. इस मौके पर हेजल, समीर, जयदीप, निहार, जोयिता आदि मौजूद थे.