Loading election data...

हेमंत सोरेन कल लेंगे शपथ, CM के साथ कांग्रेस के ये दो मंत्री ले सकते हैं शपथ

रांची : 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कांग्रेस के दो मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. कांग्रेस ने दो मंत्रियों के शपथ लेने की बात श्री सोरेन को बता दी है. सूत्रों ने बताया कि एक मंत्री आलमगीर आलम होंगे. दूसरे मंत्री रामेश्वर उरांव या राजेंद्र सिंह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 8:23 AM
रांची : 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कांग्रेस के दो मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. कांग्रेस ने दो मंत्रियों के शपथ लेने की बात श्री सोरेन को बता दी है. सूत्रों ने बताया कि एक मंत्री आलमगीर आलम होंगे.
दूसरे मंत्री रामेश्वर उरांव या राजेंद्र सिंह में से कोई एक हो सकता है. शनिवार को इस मुद्दे पर बात करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह रांची आ रहे हैं. इधर चर्चा है कि अंतिम समय में राजद को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. झामुमो से फिलहाल केवल श्री सोरेन ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल का विस्तार जनवरी माह के प्रथम सप्ताह या फिर खरमास समाप्त होने के बाद ही होने की संभावना है. कुछ संभावित मंत्री चाह रहे थे कि खरमास समाप्त होने के बाद ही मंत्रियों को शपथ दिलायी जाये.
इधर कांग्रेस और झामुमो में अभी विधानसभा अध्यक्ष के पद को लेकर पेंच अटका हुआ है. कांग्रेस के रामेश्वर उरांव और राजेंद्र सिंह दोनो ही मंत्री पद चाह रहे हैं. दोनों में से कोई भी विधानसभा अध्यक्ष नहीं बनना चाहता. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष का पद कांग्रेस से झामुमो में गये सरफराज अहमद को दिया जा सकता है. हालांकि इस पर अभी अंतिम रूप से कोई निर्णय नहीं हुआ है. इधर सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर प्रशासन अपनी तैयारी में लगी हुई है. शनिवार से अतिथियों का आवागमन आरंभ हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version