अनुबंध कर्मी आज करायेंगे मुंडन
आठ को सचिवालय घेराव संवाददाता , रांची एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की भूख हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही . मंगलवार को विधायक सुधा चौधरी हड़ताली कर्मियों से मिलने गयी थीं. वहीं आज विधायक जगन्नाथ महतो बिरसा चौक स्थित धरना स्थल पर पहुंचे. दोनों विधायकों ने अनुबंध कर्मियों की मांगों का समर्थन किया […]
आठ को सचिवालय घेराव संवाददाता , रांची एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की भूख हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही . मंगलवार को विधायक सुधा चौधरी हड़ताली कर्मियों से मिलने गयी थीं. वहीं आज विधायक जगन्नाथ महतो बिरसा चौक स्थित धरना स्थल पर पहुंचे. दोनों विधायकों ने अनुबंध कर्मियों की मांगों का समर्थन किया है. संघ ने यह निर्णय किया है कि सात अगस्त को अनशन स्थल पर कई सदस्य अपना मुंडन करायंेगे. आठ अगस्त को नेपाल हाउस सचिवालय का घेराव किया जायेगा. इधर, भूख हड़ताल पर बैठे कर्मियों की स्थिति बिगड़ रही है. जावेद अंसारी, सौरभ कुमार व आनंद कुमार को पानी चढ़ाना पड़ा है.