रांची . पंडरा स्थित थोक मंडी में सादा आलू साढ़े 950 रुपये पैकेट (50 किलो) की दर से बिका, यानी 19 रुपये प्रति किलोग्राम. वहीं बुधवार को लाल आलू की आवक नहीं थी. इस कारण बिक्री नहीं हुई है. उतरप्रदेश में भी कीमत अधिक होने के कारण इसे नहीं मंगाया गया है. थोक व्यापारी ने कहा कि यहां प्रतिदिन बंगाल से सादा आलू 10 से पंद्रह ट्रक आता था, लेकिन अब यह नहीं आ रहा है. इस कारण कीमत में तेजी आ गयी है. उन्होंने कहा कि बंगाल में रोक की वजह से यह तेजी आयी है. जब तक बंगाल से आलू आना शुरू नहीं होगा.तब तक कीमत में गिरावट की कोई संभावना नहीं है.
पंडरा थोक मंडी में 19 रुपये किलो बिका आलू
रांची . पंडरा स्थित थोक मंडी में सादा आलू साढ़े 950 रुपये पैकेट (50 किलो) की दर से बिका, यानी 19 रुपये प्रति किलोग्राम. वहीं बुधवार को लाल आलू की आवक नहीं थी. इस कारण बिक्री नहीं हुई है. उतरप्रदेश में भी कीमत अधिक होने के कारण इसे नहीं मंगाया गया है. थोक व्यापारी ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है