रांची : श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी गुरुवार को है. गुरुवार को एकादशी तिथि सुबह 8.59 बजे तक है. इसके बाद से द्वादशी तिथि लग जायेगी.डा सुनील बर्म्मन ने कहा कि गुरुवार पड़ने के कारण इसकी महत्ता और बढ़ गयी है. इस एकादशी का व्रत करने से पुत्र की प्राप्ति होती है.ऐसा पुराण में माना गया है. इस दिन भगवान को पीले वस्त्र,पीला फुल,पीला केला,तुलसी दल सहित अन्य सामाग्री से उनकी पूजा कर लें. इससे भगवान की कृपा दृष्टि बनी रहती है.इस दिन उपवास व रात में जागरण का भी विशेष महत्व है. इस व्रत का पारण आठ अगस्त को होगा.सूर्योदय के बाद पूजा अर्चना कर दान पुण्य कर पारणा कर लें.
पुत्रदा एकादशी आज (पढ़ कर लगायें)
रांची : श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी गुरुवार को है. गुरुवार को एकादशी तिथि सुबह 8.59 बजे तक है. इसके बाद से द्वादशी तिथि लग जायेगी.डा सुनील बर्म्मन ने कहा कि गुरुवार पड़ने के कारण इसकी महत्ता और बढ़ गयी है. इस एकादशी का व्रत करने से पुत्र की प्राप्ति होती है.ऐसा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है